Lucknow News: प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों के लंग्स को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसकी वजह से मरीज इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही तमाम दूसरी तरह की बीमारियां भी घेर रही हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों के लंग्स को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसकी वजह से मरीज इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही तमाम दूसरी तरह की बीमारियां भी घेर रही हैं। यह जानकारी बुधवार को पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के हेड डॉ। वेद प्रकाश ने लंग जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दी।मरीजों को होती है परेशानी
प्रोग्राम में बोलते हुए डॉ। वेद प्रकाश ने कहा कि 24 घंटे में 10 हजार लीटर हवा लंग्स तक जाती है और सांस के जरिए बाहर निकालती है। ऐसे में हवा में मौजूद बैक्टीरिया व वायरस लंग्स पर आसानी से हमला बोलते हैं, जो इंफेक्शन के लिए भी जिम्मेदार हैं। जिसकी वजह से मरीजों को खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। इलाज में देरी से मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए प्रदूषण कम करने के लिए पौधे रोपें, मास्क लगाएं, कूड़े को जलाने से बचें और उसे वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारित करें। वहीं, रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ। सूर्यकांत ने कहा कि सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें, धूम्रपान न करें और ऐसा करने वालों से दूर रहें ताकि उसका धुंआ आप तक न पहुंचे। इस मौके पर क्विज कॉन्टेस्ट का भी आयेजन किया गया।*****************************************फार्मेसिस्टो की भूमिका बढ़ाने के लिए करेंगे प्रयासविकसित राष्ट्रों की तर्ज पर प्रदेश में फार्मासिस्टों की भूमिका बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रयास करेगी। जल्द ही पूरी रूपरेखा बनाकर सीएम से वार्ता करूंगी। फार्मेसिस्ट को फार्मेसी अधिकारी पदनाम दिलाने, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फार्मासिस्टों की नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा। यह बातें बुधवार को वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे के अवसर फार्मेसिस्ट फेडरेशन द्वारा आयोजित वैज्ञानिक सेमिनार के दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कही।मिलकर काम किया जाएगाअपर्णा यादव ने कहा कि महिला आयोग फार्मेसिस्ट फेडरेशन के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा, और दवा के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने की संस्कृति विकसित की जाएगी। वहीं, किडनी एक्सपर्ट डॉ। मनमीत सिंह ने कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद सभी पुरुषों को प्रतिवर्ष अल्ट्रासाउंड और पीएसए की जांच करानी चाहिए जिससे कैंसर को रोका जा सकता है। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive