LUCKNOW NEWS राजधानी की दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को पोलिंग पार्टियां आशियाना स्थित स्मृति उपवन से मतदान स्थल को रवाना हुई।

लखनऊ (ब्यूरो)।इस दौरान भीषण गर्मी से हर कोई परेशान नजर आया। हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्था पूरी थी, लेकिन, गर्मी और भीड़ के आगे वो नाकाफी साबित हो रहे थे। रवानगी स्थल पर लोग अपना ड्यटी चार्ट से लेकर गाडिय़ों को भी ढूंढते नजर आए।

ड्यूटी चार्ट और गाड़ी ढूंढते रहे
पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन में पोलिंग पार्टी के सदस्यों का सुबह से ही आना लगा रहा। लोग अपनी-अपनी लोकसभा और विधानसभा सीट पर लगी ड्यूटी का चार्ट देखते हुए नजर आए। वहीं, पीठासीन अधिकारी ईवीएम समेत अन्य जरूरी सामानों को अपने निर्धारित स्टाल से लेते दिखाई दिए। जिसमें ईवीएम मशीन, वीवीपैट, बैलेट पेपर, पोस्टर समेत स्टेशनरी आदि दी गई। जिसके बाद सभी पीठासीन अधिकारी लिस्ट से अपने मिले सामान का मिलान करने के लिए बैठ गए। ईवीएम मशीन को भी चलाकर चेक किया। वहीं, आखिरी में अपने-अपने मतदान स्थल पर जाने के लिए गाडिय़ों को ढूंढते दिखे।

नेटवर्क को लेकर रहे परेशान
चुनाव को लेकर हर बार स्मृति उपवन को ही रवानगी स्थल बनाया जाता है। जहां हमेशा मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है। जिसके कारण लोग मोबाइल नेटवर्क को लेकर परेशान रहे। जिससे कई लोग अपने पीठासीन अधिकारी तो कोई अपनी टीम के अन्य सदस्य से संपर्क नहीं कर पा रहा था। कॉल लग भी रही तो आवाज नहीं आने या कॉल ड्रॉप की समस्या बनी रही।

पानी को तरसे लोग
लोग पानी के लिए भी परेशान रहे। पोलिंग पार्टियों के लिए पीने के पानी की लिए वॉटर टैंकर से लेकर पानी का गैलन तक की व्यवस्था थी। साथ ही ओआरएस भी वितरित किया जा रहा था। लेनिक, भीड़ होने के कारण यह व्यवस्था नाकाफी साबित हुई। लोग पानी की ठंडी बोतल खरीदते हुए नजर आये। तो वहीं धूप से बचने के लिए आम पना, लस्सी, छांछ आदि खरीदकर पीते हुए दिखे। इसके अलावा महिलाओं को पब्लिक टायलेट की कमी सबसे ज्यादा खली।

गर्मी बहुत है। लेकिन, जोश भी पूरा है। टीम के सभी सदस्य साथ में हैं। अब बस पोलिंग स्टेशन पर जाने का इंतजार कर रहे हंै।
- तारिक अजीज अंसारी, पीठासीन अधिकारी

ईवीएम समेत अन्य सभी जरूरी सामान मिल गया है। साथ में मेडिकल किट भी दी गई है। हम लोगों की पूरी टीम जाने के लिए तैयार है।

- अतुल कुमार श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी

गर्मी के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। खासतौर पर पानी की समस्या है। लेकिन, हम लोगों की ओर से पूरी तैयारी है। अब वोटिंग वाले दिन का इंतजार है।
- अनीता गौतम, पी2

तेज गर्मी से हालत खराब हो रही है। इंतजाम उसके आगे कम पड़ रहे है। लेकिन, ड्यूटी के लिए जोश पूरा है। सभी काम पूरे हो गये है।
- चेतना गुप्ता, पीओ 2

5. यहां इंतजाम तो ठीक है। लेकिन, गर्मी बहुत तेज है। जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है। हालांकि, दिक्कत ज्यादा नहीं हुई है। - गुंजन यादव, पीठासीन अधिकारी

यहां पर व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। सभी सामान मिल गया है। लेकिन, गर्मी की वजह से काफी परेशानी हो रही है। अब केवल मतदान स्थल पर जाने का इंतजार पूरी टीम कर रही है।
- मीना कुमारी, पी2

Posted By: Inextlive