Lucknow News: एक तरफ जहां सरकारी सिस्टम की ओर से एक्यू््आई बेहतर करने के लिए तिहरा वार करने की तैयारी की गई है वहीं दूसरी तरफ पब्लिक के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे राजधानी की हवा को शुद्ध रखा जा सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां सरकारी सिस्टम की ओर से एक्यू््आई बेहतर करने के लिए तिहरा वार करने की तैयारी की गई है, वहीं दूसरी तरफ पब्लिक के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे राजधानी की हवा को शुद्ध रखा जा सके। नगर निगम की ओर से एक्यूआई कंट्रोल करने के लिए वैसे तो सभी प्रमुख एरियाज में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है लेकिन जिन इलाकों में एक्यूआई की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है, वहां के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है। जिससे राजधानी की हवा में प्रदूषण का ग्राफ कम रहे।ये है प्लान1-मॉनीटरिंग-सबसे अधिक एक्यूआई लालबाग और तालकटोरा एरिया में देखने को मिल रहा है। ऐसे में दोनों इलाकों में सुबह और शाम को एक्यूआई की मॉनीटरिंग की जाएगी और इसकी रिपोर्ट भी बनेगी


2-छिड़काव-दोनों इलाकों में पानी का छिड़काव भी दिन में तीन से चार बार कराया जा रहा है। जिससे धूल न उड़े। कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है।3-मैटेरियल-कंस्ट्रक्शन साइट्स के बाहर अगर कहीं मैटेरियल पड़ा हुआ है तो उसे तुरंत कवर कराया जा रहा है। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स को भी कवर करने को कहा गया है।पब्लिक के लिए एडवाइजरी1-रोड साइड सॉलिड वेस्ट न फेंके।

2-सिग्नल पर गाड़ी का इंजन ऑफ कर दें।3-कूड़े में आग न लगाएं।4-घर के बाहर निर्माण सामग्री को कवर करके रखें।5-ग्रीनरी डेवलप करने पर फोकस करें।हर साल यही समस्याहर साल सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही एक्यूआई लेवल में खासी गिरावट देखने को मिलती है। अभी तक राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई 300 तो नहीं पहुंचा है लेकिन आने वाले दिनों में पूरी संभावना है कि यह आंकड़ा पार हो जाए।

Posted By: Inextlive