Lucknow News: पब्लिक की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था दी गई है लेकिन आलम यह है कि अब यह व्यवस्था पब्लिक के लिए मुसीबत बन गई है। सबसे व्यस्त फुट ओवरब्रिज में बिजली के तार लटक रहे हैैं तो कहीं फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गंदगी फैली हुई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। पब्लिक की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था दी गई है लेकिन आलम यह है कि अब यह व्यवस्था पब्लिक के लिए मुसीबत बन गई है। सबसे व्यस्त फुट ओवरब्रिज में बिजली के तार लटक रहे हैैं तो कहीं फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गंदगी फैली हुई है। इसकी वजह से फुट ओवरब्रिज का यूज करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।चारबाग फुट ओवरब्रिज


चारबाग स्टेशन में आने जाने वाले हजारों मुसाफिर फुट ओवरब्रिज का यूज करते हैैं। आलम यह है कि इस फुट ओवरब्रिज पर जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे हैैं। इन तारों से बचकर लोग निकलने को मजबूर है। फुट ओवरब्रिज पर लगे शीशे भी जगह-जगह टूट चुके हैैं। ऐसे में बारिश होने पर लोग यहां से नहीं गुजरते हैैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन अभी तक उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खतरनाक होते जा रहे हैैं।जियामऊ फुट ओवरब्रिज

अब जियामऊ फुट ओवरब्रिज की बात की जाए तो यहां भले ही बिजली के तार न लटक रहे हों लेकिन यहां की सीढ़ियों पर गंदगी फैली हुई है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग खासे परेशान होते हैं। यह फुट ओवरब्रिज भी खासा व्यस्त रहता है। लोहिया पथ को पार करने के लिए रोजाना तीन से चार हजार लोग इसका यूज करते हैैं। ऐसे में इसकी साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जिससे इसका यूज करने वाले लोगों को राहत मिल सके। फन मॉल के सामने स्थित फुट ओवरब्रिज की स्थिति बेहतर कही जा सकती है। यहां पर कोई गंभीर समस्या नहीं है।

Posted By: Inextlive