Lucknow News: एलडीए में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे पुराना हैदरगंज निवासी राम विलास श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-मौदा की भूमि गाटा संख्या-152 पर बिल्डर्स द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग व रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे पुराना हैदरगंज निवासी राम विलास श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-मौदा की भूमि गाटा संख्या-152 पर बिल्डर्स द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग व रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। इस पर एलडीए प्रशासन ने प्रवर्तन जोन-3 के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैैं। रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।केस एकआलमबाग के भिलावां निवासी अजय सिंह ने ओमनगर में सुजानपुरा रोड पर हो रहे एक अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इस पर संबंधित अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।केस दो


चौक निवासी शैलेंद्र शर्मा की ओर से ध्वस्तीकरण से रिलेटेड कंपलेन दर्ज कराई गई। उन्होंने मांग की है कि यह कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। एलडीए प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।केस तीनअलीगंज निवासी मोहानी देवी की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने मकान का म्युटेशन अपनी माता के नाम पर किए जाने की मांग की है।केस चार

गोमती नगर के विरामखंड में रहने वाली सोना कनौजिया ने भूखंड संख्या-2/71 के फ्री होल्ड के संबंध मेें प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सचिव ने पत्रावली का परीक्षण कराकर पांच दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।केस पांचअलीगंज के बनारसी टोला निवासी मो। रईस ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे में आश्रयहीन भवन संख्या-1/482 की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।ये भी जानें36 प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में सामने आए09 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया27 मामलों का जांच के बाद होगा निस्तारणसचिव ने सुनी शिकायतेंप्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और निर्देश दिए गए हैैं कि जांच पड़ताल के बाद समय सीमा निर्धारित करते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाए। संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम ने बताया कि लोगों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया। समाधान दिवस में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, वंदना पांडेय, देवांश त्रिवेदी एवं रवि नंदन सिंह भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive