Lucknow News: दीपावली से पहले पूर्वी विधानसभा में रहने वाले लोगों को विकास कार्यों से जुड़ी कई सौगातें मिली हैैं। इन सौगातों में मुख्य रूप से पार्कों का सौंदर्यीकरण रोड मेंटीनेंस नाली निर्माण इंटरलॉकिंग के कार्य इत्यादि शामिल हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली से पहले पूर्वी विधानसभा में रहने वाले लोगों को विकास कार्यों से जुड़ी कई सौगातें मिली हैैं। इन सौगातों में मुख्य रूप से पार्कों का सौंदर्यीकरण, रोड मेंटीनेंस, नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग के कार्य इत्यादि शामिल हैैं। विकास निधि योजना के अंतर्गत रविवार को विधायक ओपी श्रीवास्तव की ओर से 28 कार्यों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी गई पहली क्षेत्र विकास निधि से अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। इन कार्यों का शिलान्यास-इंदिरा नगर सी ब्लॉकस्थित इरम स्कूल के पीछे पार्क का सौन्दर्याकरण कराया जाएगा। इसी तरह इंदिरानगर बी ब्लाक में गली में इंटरलाकिंग निर्माण कार्य कराया जाएगा।-लोहिया नगर सेक्टर-2 स्थित सन अपार्टमेंट के सामने स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण।-लोहिया नगर वार्ड स्थित सेक्टर तीन में पार्क के पास डामरीकरण का कार्य।-बाबू जगजीवन राम वार्ड के अंतर्गत पार्क का सौंदर्यीकरण।


-इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में पार्क के दोनों तरफ डामरीकरण कार्य एवं इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।-इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत रजत कॉलेज मोड़ से ट्रांसफार्मर तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।-शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के अंतर्गत शिवानी विहार कॉलोनी में डामरीकरण एवं नाली का कार्य।-गोमती नगर वार्ड स्थित संजयगांधीपुरम कसैला गांव में इंटरलाकिंग सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य।

-विनीत खंड गोमतीनगर में पार्क के चारों तरफ इंटरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य।-मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत इंटरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य एवं पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य।

Posted By: Inextlive