Lucknow News: चमकेंगे लखनऊ में 1090 चौराहे के आसपास मौजूद पार्क, एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से इस समय पूरा फोकस गोमती रिवर फ्रंट व ïउसके आसपास के एरिया के डेवलपमेंट पर किया जा रहा है। एक तरफ जहां गोमती रिवर फ्रंट में हरियाली बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैैं, वहीं दूसरी तरफ 1090 चौराहे के आसपास स्थित सभी पार्कों को भी डेवलप करने की तैयारी तेज कर दी गई है। गोमती पार्क को भी संजीवनी देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैैं।गोमती पार्क पर विशेष ध्यान
गोमती पार्क डेवलपमेंट को लेकर विशेष कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर म्यूजिकल सिस्टम दुरुस्त कराए जाने के साथ ही बच्चों के लिए प्लेइंग कॉर्नर डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा, जिससे शाम के वक्त पार्क में आने वाले लोगों को कहीं अंधेरा न नजर आए। इसके साथ ही पार्क में साफ-सफाई को लेकर भी योजना बनाई गई है, जिससे पार्क स्वच्छ नजर आए।अन्य पार्क भी चिन्हित
1090 चौराहे के खंड एक, दो और तीन में बने पार्कों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पिछले दिनों जब वीसी प्रथमेश कुमार निरीक्षण करने गए थे, तो उन्हें कई खामियां मिली थीं। इन सभी को सुधारने संबंधी निर्देश दिए गए हैैं। इसके साथ ही इन पार्कों में पब्लिक से रिलेटेड सुविधाएं भी डेवलप की जाएंगी, जिसमें बैठने की व्यवस्था, पेयजल, लाइटिंग इत्यादि शामिल है। इसके साथ ही पार्क के आसपास लगने वाली दुकानों को सिस्टमैटिक तरीके से वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाएगा। जिससे पार्क के आसपास कहीं भी गंदगी न दिखे। पार्कों के डेवलपमेंट को लेकर कई बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।