Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी पालतू विदेशी डॉग्स का लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या
लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड के बाद एक बार फिर से विदेशी डॉग्स पालने का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। डॉग्स पालने के साथ ही उनका लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। अब नगर निगम की ओर से डॉग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे अब लोग घर बैठे ही अपने पेट डॉग का लाइसेंस बनवा सकेंगे। कई लोगों ने छोड़ दिए थे डॉग्सकोविड के दौरान यह देखने में आया था कि कई लोगों ने अपने पेट डॉग्स लावारिस छोड़ दिए थे, जिनका ख्याल नगर निगम ने रखा था। अब कोविड का असर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ऐसे में, अब फिर से लोगों की ओर से विदेशी डॉग्स पालने को लेकर रिस्पांस आना शुरू हो गया है। भले ही अभी रफ्तार बहुत अधिक नहीं है, लेकिन पहले के मुकाबले तस्वीर बदली है।
इन इलाकों में बढ़ी संख्या
शहर के पॉश एरिया माने जाने वाले इंदिरानगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, आलमबाग, अलीगंज, कृष्णानगर, महानगर इत्यादि एरियाज में विदेशी डॉग्स का लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या दो से तीन गुना इजाफा देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि अब लोग खुद ही डॉग लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक हो रहे हैैं। इसके पीछे नगर निगम के पशु कल्याण विभाग की ओर से की गई सख्ती भी बड़ी वजह है।इस तरह करें आवेदनअगर आपने घर में विदेशी या देशी ब्रीड का डॉग पाल रखा है और ऑनलाइन लाइसेंस बनवाना चाहते हैैं तो इसके लिए आपको द्यद्वष्।ह्वश्च।ठ्ठद्बष्।द्बठ्ठ पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन के सत्यापन और लाइसेंस शुल्क के भुगतान के बाद घर बैठे डॉग लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकेगा। आवेदन के साथ पशु चिकित्सक द्वारा प्रमाणित वैध वैक्सीनेशन कार्ड की फोटो जिसमें टीकाकरण की तिथि स्पष्ट अंकित हो लगाना अनिवार्य होगा।लाइसेंस शुल्क एक नजर में1000 रु सभी विदेशी डॉग्स के लिए200 रु देशी प्रजाति के डॉग्स के लिए500 रु जुर्माना होगा लाइसेंस न लेने परलाइसेंस एक नजर में8000 डॉग लाइसेंस बने हैैं3700 विदेशी बड़ी ब्रीड के डॉग्सये भी जानें910 लैब्राडोर पले965 गोल्डन रिट्रीवर पले987 जर्मन शेफर्ड पले370 रॉटविलर पले हुए470 लासा एप्सो प्रजाति के डॉग्सयहां बढ़ी लाइसेंस बनाने वालों की संख्याइंदिरानगरगोमतीनगरगोमतीनगर विस्तारआलमबागअलीगंजकृष्णानगरमहानगर
हमारा प्रयास यही है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर में विदेशी या देशी प्रजाति का डॉग पाल रहा है तो उसका नगर निगम से लाइसेंस जरूर बनवाए। लोगों को सुविधा देने के लिए लाइसेंस बनवाने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है।अभिनव वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम