Lucknow news: अब सभी जोन में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर
लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से वार्डों की गलियों को स्वच्छ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए सभी जोन में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर लगाए जाएंगेे। इसके लिए तैयारी भी पूरी हो गई है। इस कदम को उठाए जाने से निगम को स्वच्छता परीक्षा में भी फायदा मिलेगा साथ ही पब्लिक को भी राहत मिलेगी।
हर जोन में कदमनिगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में उक्त कदम उठाया जा रहा है। जिससे सभी जोन के अंतर्गत रहने वाली जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही जब सभी जोन में कॉम्पैक्टर लग जाएंगे तो साफ है कि वेस्ट कलेक्शन और परिवहन का काम भी खासा आसान हो जाएगा। यहां से वेस्ट आसानी से कलेक्ट करके शिवरी ले जाया जा सकेगा, जहां उसका निस्तारण होगा।
अभी एक की शुरुआत
हाल में ही गोमतीनगर एरिया में एक कॉम्पैक्टर की शुरुआत की गई है। इसके बाद अब एक-एक करके अन्य एरियाज में भी इस सुविधा को शुरू करने की कवायद की जा रही है। प्रयास यही है कि स्वच्छता परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सकें।
कमांड सेंटर से मॉनीटरिंग
पहले भी कई प्वाइंट्स पर कॉम्पैक्टर लगाए गए थे लेकिन मॉनीटरिंग सिस्टम न होने की वजह से स्थिति बद से बदतर हो गई। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार कमांड सेंटर से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी साथ ही जोनल अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी कि वो नियमित रूप से कॉम्पैक्टर की स्थिति देखेंं। अगर कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित से सवाल जवाब भी किए जाएंगे। पब्लिक को भी जागरुक किया जाएगा कि खुले में वेस्ट न फेंके बल्कि निगम की गाडिय़ों को ही वेस्ट दें।