Lucknow News: जनता को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वजह यह है कि महापौर सुषमा खर्कवाल की पहल पर सभी जोन में मिनी नलकूप एवं सबमर्सिबल को रिबोर कराने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बजट की भी व्यवस्था हो गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जनता को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वजह यह है कि महापौर सुषमा खर्कवाल की पहल पर सभी जोन में मिनी नलकूप एवं सबमर्सिबल को रिबोर कराने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बजट की भी व्यवस्था हो गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 56 मिनी नलकूप एवं 290 समरसेबिल रिबोर किए जा रहे हैं।नये नलकूपों की डिटेलजोन जगहजोन 3 त्रवेणीनगर, फैजुल्लागंज टंकी के पास सिन्हा कॉलोनी पार्क, जानकीपुरम प्रथमजोन 5 रामजीलाल नगर वार्ड, चित्रगुप्तनगर वार्ड, केसरीखेड़ा, बाबू कुंज बिहारीजोन 8 विद्यावती द्वितीय, शक्ति चौराहानलकूपों की रिबोरिंग का स्टेटस


बाबू बनारसीदास वार्ड, बड़ा पार्क, पुराना किला, विक्रमादित्य वार्ड, डायमंड डेयरी, मालवीयनगर वार्ड, जानकीपुरम द्वितीय, सेक्टर एच पार्क, महानगर वार्ड, रहीम नगर, मनकामेश्वर वार्ड, नेहरू नगर, पेपर मिल वार्ड, गीतापल्ली वार्ड, बाबू कुंज बिहारी वार्ड, सोंधी टोला, इंदिरा नगर, डी ब्लॉक, शंकरपुरवा तृतीय, हिंद नगर वार्ड, विद्यावती तृतीय, शारदानगर प्रथम वार्ड इत्यादि प्वाइंट्स पर नलकूपों की रिबोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। यहां पर नलकूपों की रिबोरिंग होने से जनता को स्वच्छ जल मिल सकेगा।यहां बनेंगी नई पानी की टंकियांजोन जगहजोन 3 सेक्टर ए, जानकीपुरम, भारतेन्दु हरीश चंद्र वार्डजोन दो सेक्टर 12, सी ब्लॉक, राजाजीपुरमजोन आठ एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोडजोन आठ सेक्टर जे, रेल नगर एलडीए कॉलोनीपानी की जांच भी हो रहीमहापौर के निर्देश पर जलकल विभाग द्वारा अमृत 2.0 एवं डूडा के संयुक्त तत्वाधान मे स्वयं सहायता समूहों के अमृत मित्रों द्वारा 30 वार्डों में पेयजलापूर्ति का परीक्षण कराया जा रहा है। जलकल विभाग, नगर निगम के अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि की संयुक्त टीम द्वारा भी रोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे पेयजल का नमूना एकत्रित कर जीवाणु एवं रासायनिक परीक्षण किया जा रहा है। अगर कहीं पानी की गुणवत्ता में खामी मिल रही है तो उसे ठीक भी कराया जा रहा है।लंबे समय से कवायद

गर्मी के मौसम में कई इलाकों में पेयजल संकट गहराता है और इन एरिया के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निगम प्रशासन की ओर से ऐसे वार्डों में भी सर्वे शुरू करा दिया गया है, जहां सालों पुरानी पेयजल लाइन है। अमृत योजना के अंतर्गत यहां पर नई पेयजल लाइन बिछाई जानी है।

Posted By: Inextlive