Lucknow News: अब बिजली कनेक्शन के लिए सात दिन का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि आपको महज तीन दिन के अंदर ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसकी वजह यह है कि उप्र विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 के तहत पावर कारपोरेशन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अब बिजली कनेक्शन के लिए सात दिन का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि आपको महज तीन दिन के अंदर ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसकी वजह यह है कि उप्र विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 के तहत पावर कारपोरेशन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में साफ है कि नगर पालिका क्षेत्र में सात दिन और ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।लंबे समय से इंतजार था


वर्तमान में पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए विद्युत आपूर्ति संहिता 2005 के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम सात से तीस दिन की समय सीमा इस शर्त के साथ निश्चित थी की नया खंभा या भूमिगत केबल बिछाने की आवश्यकता नहीं हो। इसी बीच विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 भारत सरकार द्वारा लागू किया गया, जिसमें नए बिजली कनेक्शन देने का समय मेट्रोपोलियन क्षेत्र में तीन दिन, नगर पालिका क्षेत्र में सात दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन को लागू करने के लिए सभी राज्यों को निर्देशित किया गया। इस आदेश को लागू करने को लेकर उपभोक्ता परिषद काफी लंबे समय से मांग कर रहा था।अब लागू कर दिया गया

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अब विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम-2020 में दी गई इस व्यवस्था को उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया है और इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की तरफ से जारी आदेश में साफ है कि अब विद्युत आपूर्ति संहिता-2005 में जो कनेक्शन के लिए अधिकतम समय सीमा निर्धारित थी, उसे अब विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 के तहत निर्धारित समयाविधि के अनुसार कनेक्शन दिया जाएगा।शक्ति भवन में मुलाकातउत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा भारत सरकार की नीति के तहत आदेश जारी करने के तुरंत बाद पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से शक्ति भवन में मुलाकात कर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही विद्युत नियामक आयोग सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक होगी और उसमें नई कास्ट डाटा बुक में कनेक्शन की दरों में भी कमी करने की मुहिम को उपभोक्ता परिषद आगे बढ़ाएगी।बिजली डिमांड और सप्लाई का बना रिकॉर्ड

भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग एवं आपूर्ति के लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार रात सर्वाधिक डिमांड 29 हजार 820 मेगावाट पहुंच गई और विद्युत खपत भी लगभग 643 मिलियन यूनिट तक पहुंची। 2023 में 24 जुलाई को अधिकतम मांग 28 हजार 284 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जो रिकार्ड था। हालांकि, 2024 में 22 मई को ही यह रिकॉर्ड टूट गया, जब विद्युत मांग 28 हजार 336 मेगावाट तक पहुंच गई थी। उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ। आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिजली की मांग में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए सावधानी बरतें। जहां कहीं भी लोकल फाल्ट हो, उसे कम से कम समय में ठीक कर आपूर्ति बहाल की जाए।रात भर बिजली की आंख मिचौलीउतरेठिया सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रहने वाले लोग ट्रिपिंग से खासे परेशान रहे। रात भर बिजली का आना जाना लगा रहा। जिसकी वजह से लोगों की नींद में खलल पड़ा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि फेज संबंधी प्रॉब्लम आने की वजह से ट्रिपिंग की समस्या सामने आई। पूरी रात बिजली की आवाजाही रही। बुधवार सुबह सप्लाई सुचारू हो सकी।

Posted By: Inextlive