Lucknow News: अवैध निर्माण की शिकायत पर नहीं लिया एक्शन, अवर अभियंता को दी नोटिस
लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर स्थित एलडीए में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में पहुंचे करन सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा लालबाग में हो रहे एक अवैध निर्माण के संबंध में कई बार लिखित शिकायत की गयी, लेकिन मामला संज्ञान में होने के बाद भी प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता संजय शुक्ला ने प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब करते हुए अवर अभियंता संजय शुक्ला को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट दें।शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने पूर्व में नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब से प्रत्येक प्रार्थना पत्र के सापेक्ष की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराना होगा। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से नौ प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।*************************************पानी व सीवर से जुड़ी समस्या तो इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें कॉल
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार दूषित जलापूर्ति, सीवर व पेयजल से संबंधित तमाम शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जोन में वार्डवार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैैं। इसके साथ ही अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है और प्रत्येक अधिकारी के नंबरों को हेल्पलाइन नंबरों के रूप में जारी किया गया है।यहां करें कंपलेनजोन 1- उत्कर्ष राय, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर 8177054071जोन 2-विश्वनाथ गुप्ता, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर 8177054020जोन 3-शशि कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054064जोन 4-विकास शर्मा, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054080जोन 5-सचिन सिंह यादव, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054051जोन 6-अनिल कुमार, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054060जोन 7-अनिल कुमार, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054060जोन 8-सचिन सिंह यादव, अधिशाषी अभियंताफोन नंबर-8177054051223 स्थानों पर पानी की जांच
उक्त के अतिरिक्त संक्रामक रोगों को ध्यान में रखते हुए जलकल विभाग, नगर निगम, लखनऊ की टीम द्वारा 223 स्थानों पर पानी की जांच भी करवाई गई। जिसके अंतर्गत जोन एक में नौ, जोन दो में 19, जोन तीन में 22, जोन चार में 15, जोन पांच में 41, जोन छह में 20, जोन सात में 18 और जोन आठ में 79 प्वाइंट पर जांच कराई गई। सभी जगह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। मतलब साफ है कि यहां पर दूषित जल नहीं मिला।