LUCKNOW NEWS: दीक्षा समारोह में नौ मेडल शिया कालेज के मेधावियों को
लखनऊ (ब्यूरो)। जारी प्रस्तावित सूची में शिया कालेज के दो छात्र और तीन छात्राओं ने कुल नौ मेडल अपने नाम किए हैं। कालेज के प्राचार्य प्रो। शबीहे राजा बाकरी ने कहा कि मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द ही कालेज भी सम्मानित करेगा।
इन्हें मिलेगा मेडलकालेज के मीडिया प्रभारी डा प्रदीप शर्मा ने बताया कि एलएलबी की छात्रा जीनत फातिमा को प्रतिष्ठित चांसलर ब्रांज मेडल, हीरा मलिक को पंडित बिशेश्वर प्रसाद मिश्रा एडवोकेट गोल्ड मेडल व श्री केएल सक्सेना मेमोरियल गोल्ड मेडल के लिए चयन हुआ है। एलएलबी के छात्र शिखर भारती ने डा। आरसी निगम मेमोरियल गोल्ड मेडल, जीजी चटर्जी मेमोरियल गोल्ड मेडल, प्रभु दयाल रस्तोगी एडवोकेट गोल्ड मेडल सहित कुल तीन मेडल अपने नाम किए हैं।
इन्हें भी मिलेगा मेडल
एमएससी (जन्तु विज्ञान) की छात्रा जैसमीन आरा को मेडल जूलोजिकल सोसाइटी आफ इंडिया केएन भाई गोल्ड मेडल व डा। विनीता सक्सेना गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र गौरव त्रिपाठी को स्व। अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल दीक्षा समारोह में इसी कालेज से दो मेधावियों ने आठ मेडल अपने नाम किए गए थे।
शिक्षक व कर्मचारी देंगे संपत्ति का ब्योरा
शासन के आदेश के क्रम में अब एलयू के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इसके लिए सभी विभागों को उनके शिक्षकों व कर्मचारियों के ईएचआरएमएस कोड एवं पासवर्ड भेज दिए गए हैं। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से शनिवार को जारी पत्र के अनुसार जिनके पास ईएचआरएमएस कोड एवं पासवर्ड नहीं हैं, वह प्रशासनिक भवन स्थित डीटीपी अनुभाग से संपर्क करें। पोर्टल पर अपनी सभी सूचना डीटीपी अनुभाग जाकर सत्यापित कराते हुए लाक भी करवाएं।
एलयू ने एलएलबी, एलएलएम, एमपीएड, बीपीएड, एमलिब, बीवीए, बीएफए, एमए, एमएससी, एमकाम और एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का हास्टल आवंटन जारी किया। विद्यार्थियों को नौ सितंबर तक फीस जमा करने और 10 सितंबर तक माता-पिता व स्थानीय अभिभावकों के साथ हास्टल में रिपोर्ट करने का समय दिया गया है।