Lucknow News: इसी सप्ताह आ सकती हैं नई बिजली दरें, प्रदेश में पिछले चार सालों से नहीं हुई है बढ़ोत्तरी
लखनऊ (ब्यूरो)। समयावधि पूरी हो चुकी है, ऐसे में पूरी संभावना है कि इसी सप्ताह बिजली की नई दरें सामने आ सकती हैं। अभी तय तो नहीं है लेकिन यह संभावना जरूर है कि इस बार भी बिजली दरों में इजाफा नहीं होगा। उपभोक्ता परिषद की ओर से बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग की जा रही है।120 दिन के अंदर नई दर का ऐलान
प्रदेश की बिजली कंपनियों की ओर से दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता और बिजली दर संबंधी प्रक्रिया को विद्युत नियामक आयोग ने 10 जून 2024 को स्वीकार किया था। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 64 (3) के तहत वार्षिक राजस्व आवश्यकता स्वीकार किए जाने के 120 दिन के अंदर नई बिजली दर का ऐलान करना होता है। अभी तक विद्युत नियामक आयोग द्वारा नई बिजली दर का ऐलान नहीं किया गया है। संभावना है कि दो से तीन दिन के अंदर नई बिजली दर सामने आ जाएं।बिजली दर कम की जाएं
उपभोक्ता परिषद लंबे समय से मांग कर रहा है कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ सरप्लस निकल रहा है। ऐसे में बिजली दरों में कमी की जाए लेकिन विद्युत नियामक आयोग की तरफ से इस दिशा में फैसला लिया जाना है। प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कानून के तहत बिजली दर जारी होने की समय सीमा अब खत्म हो चुकी है। जल्द नई बिजली दर का ऐलान होना तय है लेकिन पावर कारपोरेशन जिस प्रकार से दबाव बनाए हुए है, उससे बिजली दरों में कमी होना मुश्किल लग रहा है। उपभोक्ता परिषद प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर जो सरप्लस निकल रहा है, उसके एवज में बिजली दरों में कमी होनी चाहिए।