Lucknow news: रिवर फ्रंट पर फिर जलवा बिखेरेगा म्यूजिकल फाउंटेन
लखनऊ (ब्यूरो)। 1090 चौराहे पर बना गोमती पार्क एक बार फिर गुलजार होगा। पार्क में तीन साल से बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन को अगले तीन दिन के अंदर दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रिवर फ्रंट में क्लस्टर डेवलपमेंट नजर आएगा, जिसमें हर एज ग्रुप के लोगों के लिए मनोरंजक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके अलावा समता मूलक व 1090 चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य भी कराए जाएंगे। खास बात यह है कि दोनों चौराहे पर फसाड लाइटिंग व लैंडस्केप के साथ हॉर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य होते हुए भी नजर आएंगे।प्रवेश टिकट की दर 25 रुपये
गोमती पार्क में स्थापित म्यूजिकल फाउंटेन तीन साल से बंद है, जिसके चलते ज्यादा लोग यहां घूमने नहीं आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही तीन दिन के अंदर इसको दोबारा चालू करवाए जाने का कदम उठाया जा रहा है। यहां प्रवेश टिकट की दर को पहले की तरह 25 रुपये ही रखा जाएगा और शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक फाउंटेन संचालित किया जाएगा। इसके चालू होने से यहां आने वाले लोग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे।पाथ-वे समेत बाहरी एरिया में सफाई
वीसी प्रथमेश कुमार ने बुधवार को 1090 चौराहे के खंड-1, 2 एवं 3 में बने पार्कों का निरीक्षण किया, जहां पाथवे पर गंदगी पायी गई। इसके साथ ही पार्क में लगी घास की कटिंग नहीं की गयी थी। इसके अलावा पार्कों में लगी लाइटें भी खराब मिलीं। इस पर वीसी ने व्यवस्थापकों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने हिदायत दी कि अगर निर्धारित समय में कमियों को दूर नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वूमन पावर लाइन के कार्यालय में लगे स्मारक समिति के सफाई कर्मियों को वहां से हटाकर बाहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के कार्य में लगाया जाए।रिवर फ्रंट को बनाया जाएगा उपयोगीएलडीए की ओर से यह भी प्लान तैयार किया गया है कि गोमती बैराज से लेकर डालीगंज पुल तक रिवर फ्रंट को 500-500 मीटर के क्लस्टर में बांटा जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर को आम जनता के लिए उपयोगी बनाते हुए किड्स जोन, प्ले-एरिया व पार्किंग विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां संचालित करायी जाएंगी। जिसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कराके जल्द से जल्द निविदा आमंत्रित की जाएगी।अमृत वाटिका को भी खोला जाएगा
वीसी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि हनुमान सेतु के पास स्थित अमृत वाटिका में प्रवेश टिकट की दर निर्धारित करते हुए इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए। जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमने आ सकें।गोमती पार्क को फिर से गुलजार किया जाएगा। इसके साथ ही रिवर फ्रंट के आसपास क्लस्टर डेवलपमेंट पर फोकस किया जा रहा है। हमारा प्रयास यही है कि पब्लिक को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए