Lucknow News: दीपावली पर नगर निगम और बिजली विभाग द्वारा कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
लखनऊ (ब्यूरो)। दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और बिजली विभाग की ओर से अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। नगर निगम की ओर से वार रूम को एक्टिव कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की ओर से भी कंट्रोल रूम से ट्रिपिंग इत्यादि समस्या पर नजर रखी जाएगी।ये नंबर जारी किए गएनगर निगम- 9236395238जलकल-8177054177टोल फ्री नंबर 1533 पर भी कॉल की जा सकती हैहर वार्ड के लिए टीमें
नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में स्वच्छता बेहतर रखने के लिए हर वार्ड के लिए टीमें एक्टिव रखी जाएंगी। निगम प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि नियमित रूप से सभी वार्डों में सफाई हो साथ ही वेस्ट भी कलेक्ट किया जाए। अगर किसी एरिया में सफाई नहीं होती या वेस्ट कलेक्ट नहीं होता है तो संबंधित जिम्मेदार से सवाल जवाब किए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी वार्डों में फॉगिंग भी कराई जाए।रोड साइड मैकेनिकल स्वीपिंग
निगम प्रशासन की ओर से प्रमुख मार्गों के आसपास मैकेनिकल स्वीपिंग भी कराई जाएगी। जिससे प्रमुख मार्गों के पास गंदगी न नजर आए। इसके साथ ही अगर कहीं मलबा पड़ा हुआ है तो उसे भी तत्काल उठाया जाएगा। निगम प्रशासन की ओर से दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा। इसके साथ ही मार्केट एरिया में वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से टीमें गठित की जा रही हैं।1912 पर विशेष नजरबिजली विभाग से जुड़ी शिकायत हैैं तो आप तत्काल 1912 पर कॉल कर सकते हैं। जो शिकायत इस नंबर पर आएगी, उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही सब स्टेशन वार भी स्पेशल टीमें बनाई गई हैैं, जो फॉल्ट आदि पर नजर रखेंगी।