Lucknow News: यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहले 17 और फिर 28 प्वाइंट्स पर 'नो पार्किंग जोन' बनाया था। इनमें हजरतगंज आलमबाग बर्लिगटन चौराहा सेंट फ्रांसिस स्कूल सिकंदरबाग से अटल चौराहा विधानसभा के चारों ओर रोड आदि विभिन्न प्वाइंट्स शामिल थे।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए 45 जगहों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रिपोर्टर ने इन जगहों पर रियलिटी चेक किया तो सामने आया कि इनमें से कई प्वाइंट पर नो पार्किंग जोन में भी खुलेआम गाड़ियां खड़ी की जा रही हैंमनमाने तरीके से पार्किंगयातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहले 17 और फिर 28 प्वाइंट्स पर 'नो पार्किंग जोन' बनाया था। इनमें हजरतगंज, आलमबाग, बर्लिगटन चौराहा, सेंट फ्रांसिस स्कूल, सिकंदरबाग से अटल चौराहा, विधानसभा के चारों ओर रोड आदि विभिन्न प्वाइंट्स शामिल थे। पुलिस ने शुरूआती दिनों में यहां अभियान चलाकर पार्क हुई गाड़ियों को हटवाया था। इसमें सरकारी गाड़ियां भी थीं, पुलिस ने कई गाड़ियों को सीज किया, लेकिन आज भी यहां गाड़ियां खड़ी हो रही हैं।सहारागंज तिराहे से सेंट फ्रांसिसजगह-जगह खड़ी दिखीं गाड़ियां


शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर टीम दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम सहारागंज तिराहे से सेंट फ्रांसिस स्कूल की तरफ पहुंची। यहां रोड किनारे कई जगहों पर गाड़ियां खड़ी थीं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब पुलिस आती है तो रोड खाली हो जाती है। यहां गाड़ियां खड़ी होना बंद नहीं हुआ है। स्कूल टाइम में हालात काफी खराब हो जाते हैं।

बापूभवन चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहालगा दिखा गाड़ियों का जमावड़ादोपहर 3.25 बजे टीम बापूभवन से बर्लिंगटन चौराहे की तरफ पहुंची, यहां स्थित पेट्रोल पंप के पास 15 के करीब गाड़ियां खड़ी मिलीं। इसमें बाइक और ऑटो भी शामिल थे। यहां लोगों ने बताया कि बीते दिनों पुलिस ने यहां आकर गाड़ियों को हटवाया था। अब हालात फिर पहले जैसे हो गए हैं। देर शाम तक यहां गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं।बर्लिंग्टन से बापूधाम चौराहारोड के दोनों ओर खड़ी दिखी गाड़ियांइसी रोड से वापस बापूभवन चौराहे की तरफ जाने पर रोड के दोनों ओर गाड़ियां जगह-जगह खड़ी मिलीं। इनमें अधिकतर फोर व्हीलर थे। ई-रिक्शा भी जहां मन आ रहा था रोककर सवारियां बैठा रहे थे। रिपोर्टर इस रोड पर आधे घंटे तक रहा लेकिन इस दौरान उसे कोई पुलिसकर्मी गाड़ियों को हटवाने के लिए आता नहीं दिखा।रविन्द्रालय से नत्था तिराहायहां का भी कतारें

दोपहर करीब 3.50 बजे टीम रविन्द्रालय से नत्था तिराहा पहुंची, यहां पर अन्य रोड की तरह हाल जस का तस था। कार, बाइक, ऑटो रोड किनारे पार्क थी। इन्हें हटाने वाला का एक भी पुलिसकर्मी नहीं दिखा। इन जगहों पर नो पार्किंग जोन तो बनाया गया है, लेकिन वाहन चालकों को अवेयर या फिर गाड़ियों को पार्क करने से रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है।बीते सात दिन में नो पार्किंग पर चालान1- 2048 2- 3100 3- 3500 4- 2879 5- 2488 6- 23467- 2108पेनाल्टी के बारे में भी जानियेफोर व्हीलर 1100 रुपएथ्री व्हीलर 800 रुपएटू व्हीलर 700 रुपएनो पार्किंग जोन में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में पार्क होता है तो उसे टो किया जा रहा है। बड़ी संख्या में चालान भी काटे गए हैं। आईपीएल के चलते अधिकतर फोर्स इकाना के आसपास है। नो पार्किंग जोन की व्यवस्था और बेहतर की जाएगी।सलमान ताज, डीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive