Lucknow News: एक तरफ जहां बिजली चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैैं तो वहीं दूसरी तरफ बिजली चोर भी चोरी के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैैं। राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैैं जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि स्ट्रीट लाइट वायर को नुकसान पहुंचाकर बिजली चोरी की जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां बिजली चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिजली चोर भी चोरी के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैैं। राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैैं, जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि स्ट्रीट लाइट वायर को नुकसान पहुंचाकर बिजली चोरी की जा रही है। अब मध्यांचल डिस्कॉम ने मॉर्निंग रोड पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैैं ताकि बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।मीटर बायपास से चोरी


ज्यादातर उपभोक्ताओं की ओर से मीटर बायपास कर बिजली चोरी का खेल किया जाता है। वहीं, आवासीय कनेक्शन से ई-रिक्शा चार्ज करने के भी मामले सामने आते रहते हैैं। पर अब स्ट्रीट लाइट वायर को कट कर बिजली चोरी के मामले सामने आने लगे हैैं। बिजली चोरी होने की वजह से ट्रिपिंग इत्यादि की समस्या सामने आती है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है।अब कसा जाएगा शिकंजा

बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए मार्निंग रोड को हर डिवीजन में शुरू किया जा रहा है। जिससे बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ज्यादातर इलाकों में रात के वक्त ही बिजली चोरी की जाती है और सुबह होते-होते वायर हटा दिए जाते हैैं। ऐसे में जब मार्निंग रेड होगी तो बिजली चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकेगा।इन पर भी होगा एक्शनइसके साथ ही आवासीय से ई-रिक्शा चार्ज करने वालों को भी चिन्हित कराया जा रहा है। ई-रिक्शा चार्जिंग से जुड़े मामले लगातार सामने आते रहते हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही अब उन सभी प्वाइंट्स पर चेकिंग होगी, जहां आवासीय कनेक्शन से ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे हैैं। ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूल किए जाने की तैयारी हो रही है।

Posted By: Inextlive