Lucknow News: महापौर ने जोन दो के अंतर्गत जलकल, मार्ग प्रकाश समेत कई बिंदुओं पर की समीक्षा
लखनऊ (ब्यूरो)। महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से जोन दो के अंतर्गत जलकल, मार्ग प्रकाश, पिंक टॉयलेट समेत कई बिंदुओं को लेकर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी हेल्थ एटीएम एक्टिव किए जाएं और पिंक टॉयलेट भी ठीक से संचालित हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जोन के अंतर्गत सभी मकानों का टैक्स असेसमेंट करा लिया जाए। जिससे सभी मकान टैक्स के दायरे में आ सकें।अवैध पार्किंग संचालित न हो
महापौर की ओर से निर्देश दिए गए कि जोन में कहीं अवैध पार्किंग संचालित न हो। अगर कहीं अवैध पार्किंग चल रही है तो उस पर एक्शन लिया जाए। नगर निगम द्वारा चिन्हित वैध स्थानों पर ही पार्किंग व्यवस्था कराई जाए। महापौर ने निर्देश दिए कि जोन के अंतर्गत सर्वे कराकर नो वेंडिंग जोन को चिंहित करा लिया जाए और वहां दुकानें आदि लग रही हैैं तो उन्हें निगम द्वारा तय किए गए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाए। अगर कहीं अतिक्रमण की समस्या है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।सफाई व्यवस्था पर फोकस
महापौर ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर भी विशेष फोकस किया जाए। नियमित रूप से वेस्ट कलेक्शन के साथ ही वेस्ट का उचित तरीके से परिवहन किया जाए। उन्होंने यह भी कहाकि पब्लिक को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाए। जिससे पूरे जोन में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। महापौर की ओर से यह भी निर्देश दिए गए कि जोन के अंतर्गत प्रमुख मार्गों के किनारे मार्ग प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की दिशा में फोकस किया जाए। अगर कहीं स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए।