Lucknow News: लखनऊ की शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न प्रमुख शहरी परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ की शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न प्रमुख शहरी परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सिटी फ्लावर फेस्टिवल, मैंगो पार्क, शक्ति वन, क्लाइमेट म्यूजियम, वेस्ट टू वंडर पार्क, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी, मनोरथा गौशाला, सीएम ग्रिड्स, साहित्य पार्क, गुलाला घाट, भैंसाकुंड विश्राम घाट, राइफल शूटिंग क्लब, सीनियर केयर सेंटर, फूड हब एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी योजनाएं समय से पूरी की जाएं।इनकी भी स्थिति देखी गई


बैठक में कुकरैल नदी एवं किला मोहम्मदी नाला के पुनरुद्धार में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों को गुणवत्ता एवं समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने परियोजनाओं के लिए आवश्यक वित्तीय और तकनीकी संसाधनों पर भी विचार किया, जिससे इन परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जा सके।**************************************काकोरी में अवैध व्यावसायिक निर्माण सील

एलडीए प्रवर्तन जोन 3 की टीम ने काकोरी में आगरा एक्सप्रेस वे के पास एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया। प्रवर्तन जोन 3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि आशीष शर्मा व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास लगभग 4000 वर्ग फीट भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर सीलिंग के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया।

Posted By: Inextlive