Lucknow News: लखनऊ के डेवलेपमेंट और रिच कल्चर के फैन हुए माधुरी व कार्तिक
लखनऊ (ब्यूरो)। ऐश्वर्या (राय बच्चन) के साथ मेरा 'डोला रे डोला' सॉन्ग मूवी रिलीज होने के बाद फेमस हुआ था, जबकि विद्या बालन का 'मेरे ढोलना' पहले से ही फेमस था और यह दो बार फिल्म के जरिए पॉपुलर हो चुका है। इसमें कथक और भरतनाट्यम का कॉम्बीनेशन नजर आता है। यह हमारे रिच हैरिटेज को भी दिखाता है। विद्या (बालन) के साथ डांस करके बहुत मजा आया। ऐसे डांस यंगस्टर्स को मोटिवेट करते हैं कि वे भी कुछ ऐसा ही क्रिएट करें, ये बातें मंगलवार को अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन पर राजधानी पहुंचीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने कहीं।'दोनों की वाइब्स बेहद जानदार हैं'
माधुरी दीक्षित ने आगे बताया कि अच्छे कोरियोग्राफर के साथ अच्छे गानों पर डांस करने को मिला, जिसने मुझे ग्रो करने में मदद की है। वहीं, एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि माधुरी और विद्या दोनों के साथ काम करके बहुत मजा आया। ऐसा लग रहा था कि मैं कॉलेज में आ गया हूं, जहां दो दोस्तों के साथ काम कर रहा हूं। दोनों की वाइब्स सेट पर बहुत अच्छी थी। हम एक-दूसरे से खींचा-तानी भी करते रहते थे।लखनऊ का फूड सबसे खास
माधुरी और कार्तिक ने लखनऊ को लेकर बताया कि उन्हें यहां का खाना और कपड़े बहुत पसंद है। यहां काफी डेवलेपमेंट हुआ है। यहां का कल्चर बहुत रिच है, जिसने वाकई हमारे चेहरों पर मुस्कुराहट लाई है। खासतौर पर यहां की चाट बहुत पसंद है। इसके अलावा कबाब और चिकनकारी भी लाजवाब है।