Lucknow News: शेयर मार्केट में निवेश का क्रेज हमेशा लोगों में देखने को मिला है। मोबाइल पर कई तरह के ऐप्स आने के बाद लोग अब शेयर मार्केट में ज्यादा निवेश करने लगे हैं जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। वे जल्द कमाई के चक्कर में बिना सोचे-समझे पैसा लगा रहे हैं जिसकी वजह से उनको काफी लॉस भी उठाना पड़ रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। शेयर मार्केट में निवेश का क्रेज हमेशा लोगों में देखने को मिला है। मोबाइल पर कई तरह के ऐप्स आने के बाद लोग अब शेयर मार्केट में ज्यादा निवेश करने लगे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। वे जल्द कमाई के चक्कर में बिना सोचे-समझे पैसा लगा रहे हैं, जिसकी वजह से उनको काफी लॉस भी उठाना पड़ रहा है। यह घाटा उन्हें स्ट्रेस और डिपे्रशन की ओर धकेल रहा है और वे बड़ी संख्या में साइकियाट्रिस्ट के पास पहुंच रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, लोगों को बिना सोचे-समझे शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचना चाहिए। शेयर मार्केट में करते हैं निवेश


शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। जब कोई किसी कंपनी का शेयर खरीदता है तो वह एक प्रकार से उसका हिस्सेदार भी बन जाता है। यानि अगर कंपनी को प्रॉफिट हुआ तो आपको भी प्रॉफिट मिलेगा, नुकसान हुआ तो आपको भी नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में, लोगों को बेहद सोच-समझकर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। लोग शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग, लांगटर्म इंवेस्टमेंट, एसआईपी आदि के जरिए निवेश करते हैं।जल्द पैसा कमाने के चक्कर में गवां रहे पैसा

शेयर मार्केट एक्सपर्ट मुकेश कुशवाहा ने बताया कि ऑनलाइन ऐप्स की वजह से युवा शेयर मार्केट को इंवेस्टमेंट की जगह गैंबल की तरह ले लेते हैं। वे शेयर मार्केट के बेसिक्स को सीखना नहीं चाहते। केवल सुन और देखकर ही निवेश कर देते हैं। सेबी भी कहता है कि करीब 90 पर्सेंट लोग लॉस उठाते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि स्टॉक मार्केट वर्क कैसे करता है, यह कोई समझना नहीं चाहता। शेयर क्यों और कब खरीदना या बेचना चाहिए, कोई यह नहीं सोचता। आज का युवा लांग टर्म इंवेस्टमेंट का सोचता ही नहीं है। उनको लगता है कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया और तुरंत मुनाफा मिलने लगा।निवेश में नुकसान दे रहा डिप्रेशन

केजीएमयू के साइकियाट्री विभाग के डॉ। आर्दश त्रिपाठी बताते हैं कि आजकल यंगस्टर्स ईजी मनी के चक्कर में फंस जाते हैं। डिजीटल प्लेटफार्म पर उनको दिखाया जाता है कि शेयर मार्केट में पैसा कमाना कितना आसान है, जिसके बहकावे में आकर वे फंस जाते हैं और बिना सोचे-समझे इंवेस्ट कर देते हैं। जब लॉस होता है तो टेंशन में आ जाते हैं। कई बार लोग दोस्तों या दूसरों से उधार लेकर भी पैसा इंवेस्ट करते हैं, जिसे लौटाने की चिंता उन्हें डिप्रेशन तक दे देती है। इस तरह के 10-15 केस हर महीने सामने आ जाते हैं। ऐसे लोगों की काउंसलिंग की जाती है और कोई भी काम सतर्कता से करने की सलाह दी जाती है।आज का युवा ईजी मनी के लालच में पैसे गंवा रहा है, जिसके चलते उसे टेंशन और डिप्रेशन की शिकायत हो रही है और काउंसलिंग तक करवानी पड़ रही है। युवाओं को एक्सपर्ट की सलाह से ही निवेश करना चाहिए।डॉ। आदर्श त्रिपाठी, केजीएमयूयुवा लांग टर्म इंवेस्टमेंट की जगह जल्द पैसा कमाने के चक्कर में स्टॉक मार्केट में उतर रहा है। खासतौर पर मोबाइल में कई ऐप्स आने से समस्या और गंभीर हो गई है। बेसिक समझने के बाद ही निवेश करना चाहिए।मुकेश कुशवाहा, शेयर मार्केट एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive