Lucknow News: गोमती नगर में सहारा ग्रुप से ली गई 75 एकड़ जमीन पर एलडीए गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। जल्द इस दिशा में काम शुरू होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर में सहारा ग्रुप से ली गई 75 एकड़ जमीन पर एलडीए गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। जल्द इस दिशा में काम शुरू होगा। यह शहर का पहला ऐसा पार्क होगा, जहां देसी एवं प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न जोन में नेचुरल वेट लैंड विकसित किए जाएंगे।यह है पार्क की कार्ययोजना


एलडीए की ओर से जो कार्ययोजना तैयार की है, उससे साफ है कि यहां दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बने यमुना बायो-डायवर्सिटी पार्क की तर्ज पर गोमती बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। पूरी जमीन का टोटल स्टेशन सर्वे शुरू कराया जा रहा है। वीसी जिसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। गोमती नदी, जो कि लखनऊ की लाइफलाइन है, उसके बेसिन में पाये जाने वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियां, जो विलुप्त हो रही हैं, उन्हें एकत्रित करते हुए बायो-डायवर्सिटी पार्क में विकसित किये जाने वाले वेट लैंड में लगाकर संरक्षित किया जाएगा। ये जलीय पौधे कार्बन डाईऑक्साइड को तेजी से कम करने का काम करेंगे। इसके अलावा देसी व प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए वेट लैंड के आसपास घास एवं झाड़ियों के साथ ही छायादार पेड़ लगाए जाएंगे।रिजर्व फॉरेस्ट के रूप में संरक्षित

पार्क को रिजर्व फॉरेस्ट के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इसके तहत यहां एक नेचुरल इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया जाएगा। सेंटर में फील्ड बायोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी, जो पार्क में घूमने आने वाले स्टूडेंट्स को पौधों, पक्षियों, जीव-जंतुओं एवं कीट-पतंगों आदि की जानकारी देंगे। जिससे यह पार्क ईको-टूरिज्म के साथ ही शैक्षिक दृष्टि से भी अहम स्थान साबित होगा।

Posted By: Inextlive