Lucknow News: आज बाइकथॉन में हिस्सा लेने को उमड़ेगा लखनऊ
लखनऊ (ब्यूरो)। ओमनी जेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 का इंतजार आज खत्म हो रहा है। रविवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में साइकलिंग के दिवानों का जबरदास्त जोश, जुनून और उत्साह देखने को मिलेगा। जहां लखनवाइट्स अपनी-अपनी साइकिल से रैली में शामिल होकर सभी को अच्छी हेल्थ और फिटनेस के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं, चीफ गेस्ट सुबह 7 बजे रैली को फ्लैग ऑफ करेंगे। स्टार्टिंग प्वाइंट पर ही रैली आकर खत्म होगी, जिसके बाद एंटरटेनमेंट प्रोग्राम और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे है।जुंबा और डांस शो करेगा जोश हाई
बाइकथॉन सीजन-16 में आपकी हेल्थ और फिटनेस के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जहां डांस पैराडाइज के एसके मिंटू एंड मानसी की टीम आपको मस्ती से सराबोर करते हुए झूमने पर मजबूर करेगी। वहीं, जुंबा बाय मल्टीफिट के जिन सौरभ सिंह की टीम आपको हेल्दी और फिटनेस के लिए प्रेरित करेगी।लकी ड्रॉ में शानदार इनाम
बाइकथॉन के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। जहां आपको एक से बढ़कर एक शानदार गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लगा लकी ड्रॉ कूपन ड्राप बाक्स में डालना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर स्पष्ट तौर पर लिखना होगा। रजिस्ट्रेशन फार्म को अपने पास संभाल कर रखें। इसके अलावा आपको ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने का भी मौका मिलेगा।कूपन से मिलेगा किट और रिफ्रेशमेंटबाइकथॉन रजिस्ट्रेशन फार्म में आपको किट और रिफ्रेशमेंट कूपन भी मिलेगा। जिसे आपको वेन्यू पर देकर किट हासिल कर सकते है। किट में आपको शानदार टी-शर्ट और कैप मिलेगी। इसे पहनकर ही आपको रैली में शामिल होना होगा। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट कूपन देकर आप रिफ्रेशमेंट हासिल कर सकते हैं।ये होंगे फ्लैग ऑफ में शामिलबाइकथॉन के फ्लैग ऑफ के दौरान अनुज झा, डायरेक्टर, स्थानीय निकाय निदेशालय, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान अनुज झा, डायरेक्टर, स्थानीय निकाय निदेशालय, खेल निदेशक आरपी सिंह, आरएसओ अजय सेठी, सीएफओ मंगेश कुमार और डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह समेत अन्य विभूतियां मौजूद रहेंगी।यह रेस नहीं रैली है
बाइकथॉन में शामिल होने वाले लोग ध्यान रखें कि यह एक साइकिल रैली है, कोई रेस नहीं। साइकिल तेज भगाने से बचें ताकि आप किसी अनहोनी का शिकार न हों। रैली के दौरान किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस की फैसेलिटी मौजूद रहेगी। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। आप अपनी साइकिल के साथ आएं और इवेंट का लुत्फ उठायें।दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकथॉन का यह 16वां सीजन है। मैं इस इवेंट की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और स्वच्छता, दोनों पर केंद्रित है। मुझे खुशी है कि भारतीय स्टेट बैंक भी इस कार्यक्रम के साथ जुड़ा है। मैं सभी से और खासतौर पर लखनऊ के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे इस कार्यक्रम से जुड़ें। क्योंकि स्वच्छता ही सेवा है, इसका मूलमंत्र है। इस मूलमंत्र को आगे बढ़ाने के लिए और जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह साइकिल रैली आयोजित की जा रही है। मेरी अपील है कि इस इवेंट से हर किसी को जुड़ना चाहिए ताकि हम लोग इसके माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा व स्वास्थ्य का संदेश जन-जन तक पहुंचा सकें।-शरद चांडक, सीजीएम, एसबीआई
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा बाइकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से स्टार्ट होगा। इस इवेंट से जुड़कर हमें भी बेहद खुशी हो रही है। मेरी सभी लखनऊवासियों से अपील है कि इस इवेंट में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इसको सफल बनाने में अपना सहयोग दें। साइकिलिंग करना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी सहयोग करती है। क्योंकि साइकिल में किसी भी तरह का पेट्रोल या डीजल आदि का यूज नहीं होता है। जिससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है और लोगों की सेहत भी बनी रहती है। यह आपको मेंटली और फिजिकली, दोनों तरह से फिट रखता है। मेरी महिलाओं, बच्चों व युवाओं से खासतौर पर अपील है कि वे इसमें शामिल हों।-राकेश लधानी, डायरेक्टर, हिल्टन गार्डन इन एलडी लधानी ग्रुपभागमभाग भरे शेड्यूल में खुद को फिट रखना खासा चुनौती भरा काम हो गया है। अगर आप फिट नहीं रहेंगे तो बीमारियां आपको घेर लेंगी। ऐसे में खुद की फिटनेस के लिए समय जरूर निकालें। इसके लिए रोजाना कम से कम 20 से 30 मिनट तक साइकिलिंग जरूर करें। अगर आप नियमित रूप से साइकिलिंग करते हैैं तो आपकी सेहत बेहतर रहेगी। मेरी सबसे यही अपील है कि नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और साइकिल जरूर चलाएं। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।-राजेश मठपाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सुएज इंडिया, लखनऊ