Lucknow News: सहालग की सीजन शुरू हो चुका है। बैंड बाजा से लेकर बग्घी होटल रेसार्ट व फ्लावर आदि की बुकिंग तेजी से हो रही हैं। अधिकतर बड़े और मीडियम गेस्ट हाउस और होटल बुक हो चुके हैं। बारातों के लिए सर्वाधिक डिमांड विंटेज कार व बग्घी की है ताकि शादी को रॉयल टच दिया जा सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। सहालग की सीजन शुरू हो चुका है। बैंड, बाजा से लेकर बग्घी, होटल, रेसार्ट व फ्लावर आदि की बुकिंग तेजी से हो रही हैं। अधिकतर बड़े और मीडियम गेस्ट हाउस और होटल बुक हो चुके हैं। बारातों के लिए सर्वाधिक डिमांड विंटेज कार व बग्घी की है, ताकि शादी को रॉयल टच दिया जा सके। लोग बाहुबली व विक्टोरिया बग्घी बुक करा रहे हैं।बाहुबली बग्घी की डिमांड


आलमबाग स्थित बग्घी ओनर महबूब खान ने बताया कि एक लंबे अर्से बाद सहालग पर तगड़ी बुकिंग हो रही है। 22, 25 नवंबर और 2 दिसबंर की सहालग के लिए बग्घियों की बुकिंग फुल हो गई है। इस बार बाहुबली बग्घी की डिमांड सर्वाधिक है। इसमेें गुजराती स्टाइल में लकड़ी पर नक्काशी की जाती है और लाइटिंग के साथ मोर व शेर आदि बने होते हंै। फूलों से सजी रॉयल लुक वाली विक्टोरिया बग्घी की हमेशा की तरह मांग है। नार्मल बग्घी का चलन अब खत्म हो रहा है। बुकिंग इतनी ज्यादा हो रहा है कि कई लोगों को डबल की जगह सिंगल घोड़ा के साथ बग्घी देनी पड़ रही है। लोग गोल्डन व सिल्वर बग्घी की भी बुकिंग करा रहे हैं। शादियों में अब लोग पहले से कहीं अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं।डोली और पालकी

डोली और विदाई के लिए पालकी की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसमें फ्लावार डेकोरेशन के साथ लाइटिंग का भी काम काफी आकर्षक किया जाता है। इसके साथ कर्मचारी भी दिए जाते हैं। कई जगह से रिक्वेस्ट आती है कि दुल्हन के भाई ही डोली और पालकी ले जाएंगे।रोल्स रॉयल की डिमांडविंटेज कार ओनर मो। यूसुफ खान ने बताया कि पहले लोग घोड़ी या बग्घी की डिमांड अधिक करते थे। समय के साथ इसमें परिवर्तन आ रहा है। अब लोग विंटेज कार की भी मांग करते हैं। इस समय सर्वाधिक डिमांड 17 फीट लंबी रोल्स रॉयस कार की हो रही है। पुरानी गाड़ियों जैसे इंपाला आदि की रेप्लिका बनवाकर उसे भी शादियों के लिए तैयार किया जा रहा है। विंटेज कारों का किराया 25 से 35 हजार के बीच है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सेडीज की भी डिमांड बनी हुई है। इन गाड़ियों की बुकिंग के लिए लोग अधिक कीमत तक देने को तैयार हैं।काफी समय के बाद सहालग पर तगड़ी बुकिंग देखने को मिल रही है। बैंड, होटल, गेस्ट हाउस, लाइट आदि की बुकिंग फुल चल रही है। इस बार काफी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

-विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशनमहाबली और विक्टोरिया बग्घी की डिमांड इस बार सबसे अधिक है। इससे बारात में रॉयल लुक आ जाता है। डोली व पालकी भी बारात की खूबसूरती बढ़ाती हैं। इस बार बुकिंग फुल चल रही है।-महबूब खान, बग्घी ओनरशादियों में विंटेज कार की डिमांड बीते कुछ वर्षों की तुलना में इस बार कहीं अधिक है। पुरानी कारों को नया लुक दिया जा रहा है, ताकि वे बारात की शान बन सकें। इनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।-यूसुफ, विंटेज कार ओनर

Posted By: Inextlive