Lucknow News: नगर निगम की ओर से राजधानी की हवा शुद्ध रखने और रोड को क्लीन रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम की ओर से रोबोट मशीन से सफाई की सुविधा को और पुख्ता करने की तैयारी की जा रही है ताकि सभी वार्डों को इसका लाभ मिल सके और सड़क किनारे पड़ा धूल पैदा करने वाला कूड़ा नजर न आए।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से राजधानी की हवा शुद्ध रखने और रोड को क्लीन रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम की ओर से रोबोट मशीन से सफाई की सुविधा को और पुख्ता करने की तैयारी की जा रही है ताकि सभी वार्डों को इसका लाभ मिल सके और सड़क किनारे पड़ा धूल पैदा करने वाला कूड़ा नजर न आए।सभी जोन को मिलेगी सुविधा


सभी आठों जोन को इसका फायदा मिलेगा। अभी तक रोबोट की संख्या पर्याप्त न होने की वजह से सभी वार्डों को इसका फायदा नहीं मिल पाता था। अगर कहीं एक रोबोट मशीन जाती थी तो तुरंत उसे दूसरी जगह पहुंचना पड़ता था। ऐसे में व्यवस्था डिरेल हो जाती थी। कई पार्षदों की ओर से इस दिशा में मांग की गई थी कि रोबोट मशीन की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। हाल में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था।नई रोबोट मशीन मंगाई जाएंगी

पहले चरण में दो दर्जन के करीब रोबोट मशीनें मंगाई जाएंगी। इसके बाद दूसरे चरण में भी इतनी ही मशीनें मंगाए जाने की तैयारी है ताकि धीरे-धीरे सभी वार्डों के लिए रोबोट मशीन की व्यवस्था हो सके। इस मशीन का सीधा लाभ मार्केट और भीड़भाड़ वाले तंग इलाकों में देखने को मिलेगा।ये होगा फायदा1-समय से मलबा उठान2-भारी वेस्ट कलेक्शन3-सीवरेज की सफाई4-हर वार्ड को सुविधा5-धूल से मुक्ति6-पर्यावरण को लाभइंदौर में व्यवस्था पुख्ताइस कदम को इंदौर की तर्ज पर उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। स्वच्छता के मामले में इंदौर नंबर वन है। ऐसे में वहां अपनाई जा रही तकनीकी को अब राजधानी में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है ताकि शहर की भी रैंकिंग बेहतर हो सके। इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी भी चल रही है, ऐसे में निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है साथ ही नई नई योजनाओं को लागू कर रहा है।पब्लिक को जोड़ा जा रहास्वच्छता अभियान से पब्लिक को भी जोड़ने की तैयारी तेज कर दी गई है। इस समय निगम की ओर से सभी वार्डों में संचारी रोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पब्लिक को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई चरणों में प्रयास किए जा रहे हैैं। हमारा प्रयास यही है कि सभी वार्डों में स्वच्छता नजर आए साथ ही एयर भी क्लीन रहे। कई और भी योजनाओं को जल्द ही इंप्लीमेंट किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive