LUCKNOW NEWS: भूतनाथ बाजार में ज्वैलरी शॉप से चेन और ब्रेसलेट कानपुर के बेकरी कारोबारी ने पार किए थे। वारदात के दिन वह अपनी बहन को यूपीएससी का एग्जाम दिलाने लखनऊ आया था।

लखनऊ (ब्यूरो)। बहन को सेंटर पर छोडऩे के बाद वह ज्वैलरी शॉप पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने ओला कैब बुक की थी। पुलिस को ज्वैलरी शॉप से सीसीटीवी फुटेज मिली थी। जिसकी मदद से आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार गया।

शॉप से भागते हुए कई फुटेज
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 16 जून को ज्वैलर्स की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। शॉप से भाग रहे युवक की कई और फुटेज मिलीं। जिसमें वह ओला कैब में बैठ कर जाते हुए दिखाई दिया।

किदवईनगर से किया अरेस्ट
पुलिस ने फुटेज से लुटेरे का सुराग लगाया। कैब का नंबर पता चलते ही उसके ड्राइवर से संपर्क किया गया। उसकी मदद से ही कैब बुक कराने वाले की पहचान कानपुर किदवईनगर निवासी फहीद अहमद के रूप मे हुई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के नेतृत्व में एक टीम सर्विलांस की मदद से फहीम की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसके किदवईनगर स्थित घर गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि फहीम बेकरी व्यापारी है। उसके पास से से ज्वैलरी और भागने में यूज हुई कार बरामद कर ली गई है।

बहन को एग्जाम दिलाने आया था
फहीम ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उसकी बहन को यूपीएससी का एग्जाम देना था। उसका सेंटर इंदिरा नगर के वर्धमान इंटर कालेज में था। उसने बहन को सेंटर पर छोडऩे के बाद पंचवटी स्वीट हाउस के पास कार खड़ी की और पैदल भूतनाथ मार्केट स्थित ज्वैलरी शॉप पर पहुंचा। वहां फहीम ने ज्वैलर्स सिद्धार्थ रस्तोगी से चेन और ब्रेसलेट दिखाने को कहा। सिद्धार्थ ने दो चेन और दो ब्रेसलेट ट्रे में निकाल कर काउंटर पर रखे। जिन्हें फहीम देखते हुए सर्राफ से बोला कि गर्मी बहुत है। बाहर निकलना ठीक नहीं है। इसके बाद आरोपी मोबाइल देखने लगा। ज्वैलर्स का ध्यान हटते ही वह ट्रे में रखी चेन और ब्रेसलेट लेकर भाग निकला।

कैब बुक कर लेने पहुंचा था कार
इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक सर्राफ को पीछा करते देख फहीम पंचवटी स्वीट हाउस की ओर भागा, जहां उसकी कार खड़ी थी। वह हड़बड़ाहट में आगे निकल गया। ऐसे में उसने ओला कैब बुक की। कुछ देर तक भूतनाथ के आस-पास घुमने के बाद वापस पंचवटी स्वीट हाउस के पास आया और वहां पार्किंग में खड़ी अपनी कार लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचा। वहां से अपनी बहन को लेकर वह लखनऊ निकल गया।

Posted By: Inextlive