Lucknow Crime News: हॉस्टल में बेहोश मिली IPS अफसर की बेटी की मौत, LLB थर्ड ईयर की थी स्टूडेंट
लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। छात्रा शनिवार रात बेहोशी की हालत में गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 124 में फर्श पर पड़ी मिली। रूम पार्टनर की सूचना पर वार्डन व यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने उसे अपोलो हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता आईपीएस अफसर हैं और वर्तमान में वह दिल्ली में आईजी के पद पर तैनात हैं। सूचना मिलने के बाद आईपीएस अफसर परिवार समेत नोएडा से लखनऊ आ गए। पुलिस ने अनिका के मौत के सच को सामने लाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अटैक की वजह से मौत बताई गई है। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।डिनर के बाद रूम में गई थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, नोएडा में रहने वाले आईपीएस अफसर संतोष रस्तोगी एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी अनिका रस्तोगी (21) लखनऊ के डॉ। राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। अनिका एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा थी और यूनिवर्सिटी कैंपस में फर्स्ट फ्लोर पर बने गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 124 में रहती थी। वह अपनी रूम पार्टनर ओइशी के साथ रहती थी। शनिवार को लाइब्रेरी में ऑनलाइन क्लाइंट काउंसलिंग क्लास चल रही थी। दिन भर अनिका ने क्लास अटेंड की। रात करीब 9.30 बजे लाइब्रेरी से निकलकर डिनर करने के लिए मेस गई। वहां से खाना खाने के बाद वह अपने रूम में चली गई थी।अंदर से लॉक था हॉस्टल का रूमपुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे अनिका की रूममेट ओइशी रूम पर पहुंची तो रूम अंदर से लॉक था। उसने कई बार डोर नॉक किया लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने से उसने घबराकर वार्डन को इसकी सूचना दी। कुछ देर में वार्डन समेत अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए और कई बार नॉक करने के बाद धक्का देकर दरवाजे को खोला गया। अंदर अनिका फर्श पर बेहोश पड़ी थी।हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाअनिका को फर्श पर बेहोश देख कर वार्डन व अन्य कर्मचारी घबरा गए और उसे आनन फानन में आशियाना स्थित अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आशियाना पुलिस समेत अन्य अफसर भी पहुंच गए।हॉस्टल के रूम को पुलिस ने किया सील
उधर, लॉ स्टूडेंट की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने हॉस्टल के रूम नंबर 124 को सील कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही, जबकि डॉ। राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के के प्रवक्ता डॉ। शशांक शेखर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अनिका की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। अनिका मेधावी छात्रा थी। मौके पर मौजूद पुलिस के अफसर ने भी बताया कि अनिका को मेडिकल प्रॉब्लम थी। आठ साल की उम्र में उसका हार्ट का ऑपरेशन हुआ था।