Lucknow news: रियाणा से दूसरे राज्यों में बिक्री के लिए शराब लगातार तस्करी कर भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में भी इसकी सप्लाई की जा रही है। पिछले महीने ही इटौंजा में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी।

लखनऊ (ब्यूरो)। हरियाणा से दूसरे राज्यों में बिक्री के लिए शराब लगातार तस्करी कर भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में भी इसकी सप्लाई की जा रही है। पिछले महीने ही इटौंजा में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। अब बख्शी का तालाब में आबकारी और पुलिस की टीमों ने दस लाख रुपये की शराब ट्रक से बरामद की है।

ट्रक में मिली शराब
एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे और एसीपी ऋषभ ने बताया कि एसटीएफ, आबकारी और बीकेटी थाने की संयुक्त टीम ने बक्शी का तालाब के सीतापुर रोड पर किसान पथ के नीचे से अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा। ट्रक (एचआर 69 ए 8985) में मुर्गी दानों के 75 गत्तों में 644 शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं। इसमें 344 बोतलें 2000 मिली और 300 बोतलें 750 मिली की हैंं।

कागज भी नहीं दिखा सका
पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर ने अपना नाम हरिराम निवासी दरिया निकट रेलवे स्टेशन थाना एमडब्ल्यू चंडीगढ़ बताया है। ड्राइवर शराब और उसके परिवहन से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिखा सका। ड्राइवर हरिराम ने बताया कि पंजाब के जिरकपुर में रहने वाले भरत गोस्वामी ने डिलीवरी बिहार पहुंचने को कहा गया था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


चार के खातों से पार किए 2.61 लाख
साइबर ठगों ने महिला संग चार लोगों के खातों से 2.61 लाख रुपये उड़ा दिए हैं। ठगी के यह मामले कृष्णानगर, विभूतिखंड, सरोजनीनगर और अलीगंज के हैं। मानस नगर निवासी विजय सिंह यादव ने बताया कि जालसाज ने फोन कर बातों में उलझाकर खाते से दो बार में 69,500 रुपये निकाल लिए। वहीं, विभूतिखंड स्थित रोहतास प्रेसिडेंशियल टावर निवासी एबी एंटोनी ने बताया कि जालसाज ने कस्टम चार्ज के नाम पर फंसाकर 38,900 रुपये पार कर दिए हैं।

खाते से 36,500 रुपये निकाल लिए
उधर, सरोजनीनगर के जागृति नगर निवासी उदयभान सिंह ने बताया कि कस्टमर केयर कर्मी बनकर जालसाज ने उनके और मां के खाते से 36,500 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा त्रिवेणी नगर द्वितीय निवासी पूनम यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक ने फोन किया और इनाम जीतने का लालच देकर बार कोड के माध्यम से 1.16 लाख रुपये निकाल लिए गए।

Posted By: Inextlive