Lucknow News: बस कुछ दिन का इंतजार फिर आप हाउस टैक्स की तरह ही वेस्ट कलेक्शन के एवज में लिए जाने वाले यूजर चार्ज को भी घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को इस बाबत सुविधा देने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है और पूरी संभावना है कि नए साल या उससे पहले ही यह सुविधा शुरू हो जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आप हाउस टैक्स की तरह ही वेस्ट कलेक्शन के एवज में लिए जाने वाले यूजर चार्ज को भी घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को इस बाबत सुविधा देने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है और पूरी संभावना है कि नए साल या उससे पहले ही यह सुविधा शुरू हो जाए। ऑनलाइन यूजर चार्ज जमा करने वालों को कुछ छूट भी दी जा सकती है।हर महीने लिया जाता है यूजर चार्ज


नगर निगम की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कराया जाता है। इसके एवज में हर महीने भवन स्वामियों से मिनिमम 100 रुपये यूजर चार्ज लिया जाता है। कई बार देखने में आता है कि भवन स्वामियों की ओर से यूजर चार्ज जमा नहीं किया जाता। ऐसे में अब निगम प्रशासन का प्रयास है कि यूजर चार्ज संबंधी व्यवस्था को भी ऑनलाइन कर दिया जाए, जिससे भवन स्वामी घर बैठे ही यूजर चार्ज जमा कर दें।छूट भी देने की तैयारी

निगम प्रशासन की ओर से यह भी प्लानिंग की जा रही है कि एक मुश्त यूजर चार्ज जमा करने वाले भवन स्वामियों को आठ से दस प्रतिशत की छूट भी दी जाए। हालांकि, इसको लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। अभी तक हाउस टैक्स जमा करने वाले भवन स्वामियों को दस प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। इसी तर्ज पर यूजर चार्ज को लेकर भी कदम उठाए जाने की तैयारी है।यह चुनौती भीकई वार्डों में अभी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं है। ऐसे में वहां के भवन स्वामियों की ओर से उक्त सुविधा का लाभ नहीं लिया जा सकता है। निगम प्रशासन का प्रयास है कि जिन वार्डों में अभी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन नहीं हो रहा है, वहां पर तुरंत इस व्यवस्था को शुरू कराया जाए, जिससे वहां के भवन स्वामी भी ऑनलाइन यूजर चार्ज जमा कर सकें। इस बाबत निगम की ओर से जल्द ही सर्वे भी शुरू कराया जा रहा है, जिससे सही आंकड़ा सामने आ सके।ऑफलाइन की भी सुविधाऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी यूजर चार्ज जमा कराए जाने की सुविधा दी जाएगी। अगर कोई भवन स्वामी ऑनलाइन यूजर चार्ज जमा नहीं करता है तो वो पहले से ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, हर महीने यूजर चार्ज का भुगतान कर सकता है। हालांकि, इस व्यवस्था के अंतर्गत छूट दिए जाने का अभी प्राविधान नहीं है।ये होगा फायदा

1-कितने भवन स्वामी यूजर चार्ज दे रहे, सही जानकारी मिल सकेगी।2-समय से यूजर चार्ज जमा हो सकेगा।3-यूजर चार्ज में कोई खेल नहीं हो सकेगा।4-नियमित रूप से वेस्ट कलेक्शन करना ही होगा।5-भवन स्वामियों के पास भी वेस्ट कलेक्शन का रिकॉर्ड रहेगा।

Posted By: Inextlive