Lucknow News: प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के नेतृत्व में एलडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास सेक्टर-जे में विकसित की गयी ग्रीन बेल्ट में एक साथ 10 हजार पौधे लगाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में वृह्द स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब के नेतृत्व में एलडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास सेक्टर-जे में विकसित की गयी ग्रीन बेल्ट में एक साथ 10 हजार पौधे लगाए।शरीफा का पौधा लगाकर शुरुआतमंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने चंदन व शरीफा का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ ही मानव जीवन को सुखद बनाया जा सकता है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हर मानव की होनी चाहिए। पर्यावरण के सुरक्षित होने से ही मानव जीवन में खुशहाली आ सकती है।ये पौधे लगाए गए
एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने भी चंदन का पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट में एक साथ 10 हजार पौधे लगाये गये हैं। इसमें आवंला, नीम, पीपल, आम, पिलखन, चंदन, रुद्राक्ष, बेला, चमेली, रात रानी, गंधराज, खजूर, कदम, बॉटल ब्रश, सफेद चांदनी, सीता अशोक, कटहल, जामुन व गुलमोहर आदि प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। वीसी ने अवगत कराया कि पेड़-पौधों की सुरक्षा के दृष्टिगत पहले से ही ग्रीन बेल्ट की बाउंड्रीवॉल बनवा दी गयी है साथ ही सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए निर्धारित स्थानों पर बोरिंग कराने के साथ ही पूरे क्षेत्र में पाइप लाइन बिछायी गयी है।यहां भी हुआ पौधरोपणएलयू कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने कैलाश हाल में पौधरोपण किया तथा स्टूडेंट्स को पर्यावरण को शुद्ध बनाने रखने हेतु आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया। इसके साथ ही टैगोर लॉन तथा सेकंड परिसर में भी पौधरोपण किया गया। वहीं व्यापारी राजेश सोनी समेत कई लोगों ने अपने घरों के सामने पौधे लगाए।कान्हा उपवन में हुआ पौधरोपणविश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल, पार्षद रंजीत सिंह, शैलेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह, हरीश अवस्थी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद राव, पंकज श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला में आम, बेल और आंवला के पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद महापौर ने पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया।

Posted By: Inextlive