Lucknow News: एलडीए की ओर से अब झीलों के सौंदर्यीकरण की तरफ फोकस किया गया है। इस बार विराजखंड समेत चार जलाशयों को लिस्ट में शामिल किया गया है। जहां पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाने हैैं। इसमें से एक झील बटलर पैलेस के आसपास तो काम भी शुरू हो चुका है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अब झीलों के सौंदर्यीकरण की तरफ फोकस किया गया है। इस बार विराजखंड समेत चार जलाशयों को लिस्ट में शामिल किया गया है। जहां पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाने हैैं। इसमें से एक झील बटलर पैलेस के आसपास तो काम भी शुरू हो चुका है। वहीं तीन अन्य के लिए योजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए करीब 26 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है। इसी बजट के आधार पर जलाशयों के आसपास कई कार्य कराए जाने हैैं, जिसका सीधा फायदा पब्लिक को मिलेगा।लंबे समय से कवायद


एलडीए की ओर से लंबे समय से झीलों के सौंदर्यीकरण की कवायद की जा रही है। सबसे पहले तो बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित झील के आसपास सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया जा चुका है। कुछ काम की रफ्तार धीमी थी, जिसे अब फिर से नए सिरे रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जलाशयों के लिए जारी बजट में व्यवस्था भी की गई है। जिससे सौंदर्यीकरण के कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सकें।इन झीलों को भी किया गया शामिल

बटलर पैलेस झील के साथ-साथ मोतीझील, विराज खंड झील और जानकीपुरम के सेक्टर ई में जलाशय को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य झीलों को भी चिन्हित कराया जा रहा है, जिससे प्राधिकरण के क्षेत्र में आने वाली सभी झीलों की तस्वीर बदली जा सके। इन झीलों को इस तरह से डेवलप किया जाएगा कि पब्लिक यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके।पानी की गुणवत्ता पर फोकसजो प्लान बनाया जा रहा है, उसमें झीलों के पानी की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की जा रही है कि झीलों का पानी लगातार साफ रहे और उसमें किसी भी प्रकार का वेस्ट न जाए। इसके लिए झीलों के आसपास बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से पब्लिक को जागरूक किया जाएगा।ये सुविधाएं होंगी डेवलप1-झीलों के आसपास प्रॉपर लाइटिंग2-लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था3-सफाई के लिए बेहतर इंतजाम4-हरियाली पर फोकस5-फेंसिंग की व्यवस्था6-हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगीयहां की बदली तस्वीर

पहले जहां बटलर पैलेस झील की स्थिति बदहाल थी, वहीं जब से यहां पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैैं, यहां रहने वाले लोगों को खासी सुविधा मिली है। एक तो झील के आसपास फैलने वाली गंदगी से लोगों को राहत मिल गई है साथ ही यहां पर जल्द ही लोग मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे। इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैैं।हमारा प्रयास यही है कि जलाशयों की स्थिति बेहतर रहे। इसके लिए सौंदर्यीकरण प्लान तैयार किया गया है और इस दिशा में बजट की भी व्यवस्था कर दी गई है।प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए

Posted By: Inextlive