Lucknow News: एलडीए का ई-ऑक्शन पोर्टल हुआ ओपन, ग्रुप हाउसिंग और छोटे प्लॉट्स ले सकेंगे
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए एक बार फिर अपनी व्यावसायिक व आवासीय संपत्तियों की सौगात लेकर आया है। जिसके तहत शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की विभिन्न व्यावसायिक व आवासीय संपत्तियों को लोग ई-नीलामी में बोली लगाकर ले सकेंगे। इसके लिए प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सोमवार से ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट्स60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंडों एवं फ्लैटों के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखंड उपलब्ध होंगे। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 515 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची है। संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 11 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। जिसके बाद 16 दिसंबर को पंजीकृत आवेदकों के मध्य ई-ऑक्शन किया जाएगा।आवासीय प्लॉट्स भी उपलब्ध
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच में नियोजित किये गये 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड भी इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं। जिसकी आरक्षित दर 32,955 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, मॉल-मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम एवं मिश्रित भू-उपयोग के भूखंड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे।