Lucknow News: एलडीए ने जनेश्वर मिश्र पार्क में डेवलप किया जुरासिक पार्क
लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क को लगभग डेवलप कर लिया गया है। करीब पांच एकड़ में विकसित किए गए इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन नवरात्रि में हो सकता है। इस पार्क की खास बात यह है कि जब आप पार्क के अंदर कदम रखेंगे तो आपको लगेगा कि डायनासोर आपको घूर रहे हैैं साथ ही हर कदम पर सुनाई देती उनकी आवाज आपके रोंगटे खड़े कर देगी।गाड़ियों के स्क्रैप-टायर का प्रयोगजुरासिक पार्क का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया गया है। इसके निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप, गैस सिलिंडर व टायर आदि का यूज हुआ है। इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज मॉडल दिखाई दे रहे हैैं साथ ही 30 मीटर लंबी टनल भी बनाई गई है। जब आप इससे गुजरेंगे तो लगेगा कि डायनासोर आपके पीछे पीछे आ रहा है।ये सुविधाएं हुईं डेवलप
पार्क में लोगों के लिए आकर्षक एंट्री गेट, पाथ-वे, फेसिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व कैफेटेरिया आदि की भी सुविधा दी गई है। वहीं, पार्क के एक हिस्से में री-क्रिएशनल स्पेस भी डेवलप किया गया है। जुरासिक पार्क के निर्माण में सिविल का कार्य कम से कम किया गया है और पार्क में लगे पेड़-पौधों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। पार्क में कई जगहों पर नए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं। जिससे यहां अधिक से अधिक हरियाली बनी रहे।उत्पत्ति से विलुप्त तक की जानकारीजुरासिक पार्क को इस तरह विकसित किया गया है कि यह मनोरंजक होने के साथ शिक्षाप्रद भी है। पार्क आने वाले लोग डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से आसानी से रूबरू हो सकेंगे। पार्क में जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिन पर डायनासोर से जुड़ी जानकारियां दर्ज की जाएंगी।जनता के लिए विशेष इंतजामजुरासिक पार्क में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी डेवलप की जा रही हैं। यहां पर प्रॉपर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग और 3डी इफेक्ट्स भी दिए जा रहे हैं। जिससे आपको फील होगा कि डायनासोर आपके साथ चल रहा है या आपके पीछे आ रहा है। इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए भी प्लेइंग कॉर्नर डेवलप किया जा रहा है। फूड स्टॉल की भी सुविधा दी गई है, ताकि लोग फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। वीसी प्रथमेश कुमार की ओर से खुद इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग की जा रही है।ये प्रजातियां नजर आएंगी-स्पिनोसॉरस-एपेटोसॉरस-ट्राइसेराटॉप्स-टी-रेक्स-टाइगर-किंगकांग-गॉडजिला