Lucknow News: मजदूर ने प्रेस से किया पुलिसकर्मी पर हमला, सिर पर लगे 24 टांके
लखनऊ (ब्यूरो)। आबकारी विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल को कमरे में बंद कर नशे में मजदूर ने प्रेस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की सूचना पर पह़ुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जा रहा है, उसके सिर पर 24 टांके लगे हैं। मामले में मड़ियांव थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।घर छोड़ने को लेकर बहसबाजी
आईआईएम रोड स्थित रायपुर में परिवार संग रहने वाले मनोज कुमार आबकारी विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। उनके मुताबिक, कुछ दिन पहले उनका पैर टूट गया था। इसलिए उन्होंने बाथरूम में कमोड की फिटिंग कराने के लिए परिचित मजदूर सीतापुर के मडौली गांव निवासी वेद को बीते सोमवार को बुलाया था। काम के बाद वेद घर में ही सो गया था। आरोप है कि बुधवार तड़के पांच बजे आरोपी ने नशे की हालत में उनसे उसे घर छोड़ने की बात कही। इस पर आरोपी को घर छोड़ने को कहा। तभी वेद ने प्रेस से उनके सिर पर कई बार ताबड़तोड़ वार कर दिए।हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा
चीख सुन जब पत्नी मदद के लिए दौड़ी तो पता चला कि आरोपी ने अंदर से कमरा बंद कर दिया है। इस पर पत्नी ने अंदर झांककर देखा तो वेद पति पर वार कर रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ कर मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर घायल मनोज को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल के सिर पर 24 टांके लगे। पुलिस ने मनोज की तहरीर पर मारपीट और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।