Lucknow News: शहीद पथ से जुड़ेगा किसान पथ, खुलेगा डेवलपमेंट का रास्ता
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर के चौथे फेज को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। जो प्लान बनाया जा रहा है, उसमें साफ है कि किसान पथ को शहीद पथ से कनेक्ट किया जाना है साथ ही दोनों तरफ आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट होगा। कार्ययोजना तैयार होने के बाद फील्ड पर वर्क शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, उससे पहले ग्रीन कॉरीडोर के थर्ड फेज को पूरा किया जाना है।चार फेज में है कॉरीडोर
एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट को चार फेज में पूरा किया जाना है। पहला फेज पूरा हो चुका है और दूसरे फेज पर काम शुरू हो चुका है। तीसरे फेज को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है और जल्द ही शहीद पथ के आसपास बदलाव होते नजर आएंगे। वहीं चौथा फेज, जो शहीद पथ से किसान पथ को कनेक्ट किए जाने को लेकर है, को लेकर सर्वे इत्यादि का काम शुरू कर दिया गया है। एलडीए की ओर से इस फेज में भी कॉमर्शियल और आवासीय डेवलपमेंट पर फोकस किया जा रहा है।समय से पूरे हों सभी कॉरीडोर
एलडीए का प्रयास यही है कि ग्रीन कॉरीडोर के सभी फेज का काम समय से पूरा हो। जब चारों फेज का काम पूरा हो जाएगा तो साफ है कि कोई भी व्यक्ति आईआईएम से सीधे शहीद पथ होते हुए किसान पथ पर जा सकेगा, जिससे उसका समय खासा बचेगा। इसके साथ ही अन्य रूट्स पर वाहन लोड भी कम होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। आईआईएम से पक्का पुल तक जो पहले फेज का काम पूरा हुआ है, उससे लोगों को काफी राहत मिली है।