Lucknow News: एलडीए में हुआ जनता अदालत का आयोजन, 13 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए में गुरुवार को प्राधिकरण दिवस-जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री होल्ड व अवैध निर्माण आदि से संबंधित कुल 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 13 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। वीसी प्रथमेश कुमार व सचिव विवेक श्रीवास्तव द्वारा समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।ये मामले आए
जनता अदालत में पहुंची शेफाली रस्तोगी ने गोमती नगर के विपुल खंड स्थित भूखंड संख्या-2/58 के नामांतरण के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा रकाबगंज के दालमंडी निवासी संजय केसरवानी ने प्रार्थना पत्र दिया कि ऐशबाग योजना के रामनगर में प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2003 में भूखंड आवंटित किये गये थे। जिसमें कुछ जगहों पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
******************************************पशुपालकों से ऑनलाइन जुर्माना लेने की तैयारी
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने जरहारा, इंदिरानगर स्थित डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एनिमल बर्थ कंट्रोल ट्रेनिंग सेंटर की प्रगति के विषय में जानकारी ली। मुख्य अभियंता महेश वर्मा को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर बनाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही साथ वर्तमान एबीसी सेंटर के सौंदर्यीकरण करने को भी कहा गया।राधा उपवन गौशाला भी पहुंचेप्रमुख सचिव ने राधा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गायों की सेहत बेहतर मिली। उनके द्वारा गायों कों गुड़ भी खिलाया गया। उन्होंने राधा उपवन गौशाला और गोवंश फोटो नगर विकास के पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की पशुपालकों से ऑनलाइन जुर्माना लेने की व्यवस्था विकसित की जाए और पशुओं को दूध देने के उपरांत खुला छोड़ने पर अधिकतम जुर्माना लिया जाए। निरीक्षण के समय एबीसी मॉनिटरिंग कमिटी की राज्य सदस्य गौरी मुलेखी, अपर निदेशक मो। असलम अंसारी, अपर नगर आयुक्त डॉ। अरविंद राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अभिनव वर्मा मौजूद रहे।