Lucknow News: जानकीपुरम विस्तार में सियारों का हमला, 6 बकरियों को मार डाला
लखनऊ (ब्यूरो)। सीतापुर के बाद अब लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार इलाके में भी सियार की दहशत बढ़ गई है। मंगलवार रात चार सियारों ने एक मकान में हमला किया और वहां बंधी छह बकरियों को मार कर खा गए। मकान के खाली हिस्से में बकरियों के शव के अवशेष देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस संग वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मकान में मिले जानवरों के पग चिन्ह देख वन विभाग ने सियार के हमले की पुष्टि की है। पुलिस और वन विभाग की टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख सियार के झुंड की लोकेशन तलाश रही है।देर रात किया हमला
जानकीपुरम विस्तार सेक्टर चार निवासी प्रमोद कुमार ने मकान के एक हिस्से में सात बकरियां पाली हैं। बुधवार सुबह उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके प्लाट में घुसकर किसी अज्ञात जानवर ने छह बकरियों को मार डाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रमोद ने बताया कि रात 12 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। रात एक बजे उनकी आंख खुली तो देखा चार जानवरों ने उनकी बकरियों पर हमला कर दिया। हमला करने वाले जानवरों को पूछ लंबी थी और उन्होंने छह बकरियों को मार डाला।वन विभाग ने की पुष्टि
वन विभाग से मनोज कुमार गौतम और जलालुउद्दीन ने मौके पर जांच पड़ताल की और जानवरों के पथ चिन्ह से हमला सियार करने की बात कही। वन विभाग व पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है ताकि सियार के होने की पुष्टि हो सके और उनकी लोकेशन मिल सके।