Lucknow News: लखनऊ में आईटी सिटी और वेलनेस सिटी योजनाओं को अब मिलेगी रफ्तार
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से दो आवासीय योजनाओं को रफ्तार मिलने जा रही है। लंबे समय से दोनों योजनाओं में जमीन को लेकर पेंच फंसा हुआ था। अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है, जिससे साफ हो गया है कि दीपावली के बाद आईटी सिटी और वेलनेस सिटी कागजों से निकलकर धरातल पर आएगी। इन आवासीय योजनाओं के डेवलप होने से कई लोगों का अपने आवास और जमीन का सपना साकार होगा।लैैंड पूलिंग को लेकर प्लान
प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा किसानों के हितों को ध्यान रखा जा रहा है। लैैंड पूलिंग के अंतर्गत भूमि का जुटाव किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। किसानों को बताया गया कि 10 एकड़ व उससे अधिक क्षेत्रफल की भूमि पूलिंग करने पर उक्त योजना में ही 25 प्रतिशत विकसित भूमि या 50 प्रतिशत अविकसित जमीन भूमि स्वामी को दिये जाने का प्रावधान है। इसके अलावा 10 एकड़ से कम क्षेत्रफल में लैंड पूलिंग करने पर 25 प्रतिशत विकसित भूमि-भूखंड भूमि स्वामी को दिये जाने की व्यवस्था है।लैैंड यूज पहले से तय
किसानों की मांग पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लैंड पूलिंग के तहत किसानों को दी जाने वाली भूमि का भू-उपयोग पहले से निर्धारित कर लिया जाए। जिससे कि किसानों को यह पता रहे कि उक्त भूमि पर किस प्रकार का निर्माण करवाया जा सकता है और वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। किसानों को एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। रजिस्ट्री पर रोक के सवाल पर किसानों को अवगत कराया कि सक्षम स्तर से विशेष अनुमति लेकर रजिस्ट्री की कार्रवाई कराई जा सकती है। किसानों को यह भी आश्वस्त किया गया है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा रजिस्ट्री के लिए अनुमति मांगे जाने पर तुरंत कार्रवाई शुरू की जाएगी।मिलनी हैैं कई तरह की सुविधा
दोनों ही योजनाओं में एलडीए की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जानी हैैं। आईटी सिटी को पूरी तरह से एजुकेशन हब के रूप में डेवलप किया जाना है, वहीं वेलनेस सिटी में सस्ते फ्लैट्स की सुविधा दी जानी है। इसके साथ ही कॉमर्शियल पॉकेट्स भी डेवलप किए जाने हैैं। जिससे हर सेक्टर से जुड़े लोगों को योजना का लाभ मिल सके। दोनों ही योजनाओं के लिए बजट इत्यादि की व्यवस्था पहले से हो चुकी है। जमीन संबंधी तस्वीर साफ होने के बाद अब एलडीए की ओर से जल्द से जल्द दोनों योजनाओं को इंप्लीमेंट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि पब्लिक की ओर से अभी से ही वेलनेस सिटी को लेकर उत्सुकता दिखाई जा रही है। एलडीए प्रशासन की ओर से अपनी अन्य योजनाओं को भी गति देने के लिए नए सिरे से कवायद तेज कर दी गई है। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द सभी योजनाएं पूरी हों।