Lucknow News: लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की मौत की जांच केजीएमयू वीसी को सौंपी गई
लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में मरीज को वेंटिलेटर न मिलने पर उसकी मौत होने की खबर से जुड़ा वीडियो वायरल होने के प्रकरण का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए केजीएमयू वीसी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट चार दिनों में तलब की है।मरीज का वीडियो हुआ था वायरल
दुबग्गा निवासी सैफ के मुताबिक, पिता 60 वर्षीय अबरार को रविवार देर रात अचानक सीने में तेज दर्द होने पर वह उन्हें तुरंत केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने दर्द कम करने के लिए उन्हें कुछ इंजेक्शन लगाए। आरोप है कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद उनके नाक और मुंह से खून आने लगा। वायरल वीडियो में भी एक युवक खून आने की बात कहता हुआ सुनाई दिया था। इस दौरान मरीज हाथ जोड़कर रोते हुए डॉक्टर से विनती कर रहा था कि उसे बचा लिया जाये, पर उसकी सुनवाई होती नहीं दिखी। कुछ देर के बाद मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। साथ ही लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की।दिए जांच के आदेश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले को गंभीरता से लिया, जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर घटना की जांच संबंधी आदेश की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक है। वीसी स्वंय मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें। साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट चार दिन में उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए हैं। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह कहना है कि शासन-प्रशासन से जो भी निर्देश मिलेंगे, उनका पालन कराया जाएगा।