Lucknow news: बढ़ता पाल्यूशन कहीं आपको भी न कर दे बीमार
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। कुछ एरिया तो ऐसे हैं जहां की हवा इतनी खराब हो गई है कि जो शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी लोगों को बीमार कर सकती है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों पर इसका काफी बुरा असर होता है।
डिमेंशिया का खतरा अधिक
केजीएमयू में साइकियाट्री विभाग के डॉ। आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि प्रदूषण की वजह से कई तरह की मेंटल हेल्थ ईश्यू हो सकते हैं। कई रिपोर्ट व रिसर्च पाल्यूशन और मेंटल हेल्थ को को-रिलेट कर बताती हैं कि एयर व साउंड पाल्यूशन से एंग्जायटी, डिप्रेशन, इरिटेशन, अटेंशन की कमी आदि की समस्या बढ़ती है। इतना ही नहीं लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार एयर पाल्यूशन डिमेंशिया को भी बढ़ाता है। खासतौर पर वहां के लोगों में जहां एसपीएम लेवल अधिक हाई होता है, यानि हाईवे या इंडस्ट्रियल एरिया में रहने व काम करने वालों में डिमेंशिया का खतरा 4 से 5 गुना अधिक हो जाता है।
एंग्जायटी व डिप्रेशन बढ़ाता है
डॉ। आदर्श आगे बताते हैं कि एयर व साउंड पाल्यूशन को एंग्जायटी व डिप्रेशन से डायरेक्ट लिंक किया गया है क्योंकि डस्ट पार्टिकल हमारे न्यूरांस पर असर डालते हैं। वहीं, कई रिपोर्ट यह भी बताती हंै कि तापमान बढऩे से भी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। रिर्पोट बताती है कि हर 5 डिग्री तापमान बढऩे से सुसाइड रेट करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को पाल्यूशन के दौरान बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
केजीएमयू में पीडियाट्रिक साइकियाटिस्ट डॉ। अमित आर्य ने बताया कि छोटे बच्चों को दिमाग का लगातार विकास होता रहता है। ऐसे में पाल्यूशन की वजह से उनके दिमाग पर असर पड़ता है। जिससे उनमें इरिटेशन्र अटेंशन की कमी, पढऩे की क्षमता पर असर से लेकर याददाश्त में कमी तक की समस्या देखने को मिल सकती है। जिस एरिया में पाल्यूशन ज्यादा होता है वहां पैरेंट्स को चाहिए कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसलिए पड़ता है असर
राजधानी में लगातार बढ़ता पाल्यूशन बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टर्स का मानना है कि बच्चों की हाइट कम होती है जिससे वे डस्ट पार्टिकल च्यादा इनहेल करते हैं। ऐसे में उनके बीमार होने के चांस अधिक हो जाते हैं। ऐसे में उनका ध्यान रखना इस दौरान बेहद जरूरी है।
ऐसे करें बचाव
बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं
धूल व धूएं वाली जगह जाने से बचें
घास वाले ग्राउंड में ही खेलने जाने दें
घर में धूप, अगरबत्ती व क्वायल न जलाएं
नाक में दो बूंद सरसो का तेल रोज डालें
पानी लगातार पिलाते रहें
बच्चों को गोद में लेकर बाहर निकलें
- डॉ। आदर्श त्रिपाठी बच्चों की हाइट कम होने से खतरनाक पार्टिकल ज्यादा इन्हेल कर लेते है। पाल्यूशन की वजह से इरिटेशन, अटेंशन में कमी समेत कई समस्या हो सकती है।
- डॉ। अमित आर्य