Lucknow News: राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के लिए बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मंडल के सभी जनपदों की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं निर्माणधीन सड़कों का कार्य एक अभियान के तहत किया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के लिए बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मंडल के सभी जनपदों की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं निर्माणधीन सड़कों का कार्य एक अभियान के तहत किया जाए।36 सड़कों का काम पूरा


नई सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ की सड़कों की वार्षिक लक्ष्य 37 के सापेक्ष 36 सड़कों का कार्य पूरा करा लिया गया है। रायबरेली में 67 के सापेक्ष 54 सड़कों का कार्य पूरा हो गया है। उन्नाव में 44 के सापेक्ष 42 सड़कों, लखीमपुर में 127 के सापेक्ष 104 सड़कों, हरदोई में 105 के सापेक्ष 100 सड़कों का काम पूरा हो गया है। उन्होंने शेष कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक सितंबर तक पूरा कराये जाने के निर्देश दिए।गड्डा मुक्त की जाएं सड़क

मंडलायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितनी भी गन्ना, मंडी परिषद व ग्रामीण अभियंत्रण की सड़कें मंडल के जनपद में हैं, उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान के रूप में जनपद में संचालित होना चाहिए। किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा दिखाई नहीं देना चाहिए। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी। यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

Posted By: Inextlive