Lucknow News: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। शादी की डेट निकलते ही होटल रिजार्ट बैंक्वेट हॉल मैरिज लॉन आदि की खोज शुरू हो जाती है। हालांकि इस बार लगन इतनी तेज है कि पहले से ही ज्यादातर वेन्यू बुक हो चुके हैं। डिमांड इतनी हाई है कि लोगों को मन मारते हुए छोटे-छोटे गेस्ट हाउस का रुख करना पड़ रहा है जिन्हें बुक करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। शादी की डेट निकलते ही होटल, रिजार्ट, बैंक्वेट हॉल, मैरिज लॉन आदि की खोज शुरू हो जाती है। हालांकि, इस बार लगन इतनी तेज है कि पहले से ही ज्यादातर वेन्यू बुक हो चुके हैं। डिमांड इतनी हाई है कि लोगों को मन मारते हुए छोटे-छोटे गेस्ट हाउस का रुख करना पड़ रहा है, जिन्हें बुक करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बढ़ी डिमांड के चलते वेन्यू ओनर्स की चांदी हो गई है। शादी के अलावा लोग हल्दी, मेहंदी, तिलक व सगाई वगैरह के लिए भी वेन्यू बुक कर रहे हैं।2 हजार से अधिक होटल, बैंक्वेट हॉल


विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि शादी को लेकर नवंबर और दिसंबर में कई डेट्स काफी बिजी हैं। राजधानी में 2 हजार से अधिक छोटे-बड़े होटल, रिसार्ट, बैंक्वेट हॉल व गेस्ट हाउस आदि, जहां बुकिंग पूरी तरह फुल चल रही है। आलम यह है कि लोग शहर के आउटर तक में जाकर जगह तलाश कर रहे हैं और मजबूरी में वहां की बुकिंग करवा रहे हैं, क्योंकि शहर के अंदर छोटे-छोटे शादी घर भी फुल चल रहे हैं। कई सालों के बाद इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

कस्टमर्स को वापस लौटना पड़ रहामैरिज लॉन ओनर रवि तुली ने बताया कि राजधानी में 500 से अधिक बड़े लॉन हैं। लोग पहले के मुकाबले अब थीम बेस्ड शादियां कर रहे हैं, जिसके लिए बड़ी जगह वाले होटल व रिसार्ट की डिमांड हो रही है। आलम यह है कि एक शादी खत्म होती है तो सुबह से अगली बुकिंग की तैयारी शुरू हो जाती है। वहीं, कई कस्टमर्स को बुकिंग के लिए मना तक करना पड़ रहा है। लोगों को बड़े लॉन व गेस्ट हाउस ज्यादा पसंद आ रहे हैं क्योंकि लड़का-लड़की की तरफ से मिलाकर करीब 500-700 लोग हो जाते हैं। ऐसे में छोटी जगहों पर शादी का अरेंजमेंट नहीं हो पा रहा है।थीम बेस्ड शादी का चलनमनोज बताते हैं कि राजधानी में थीम बेस्ड शादी का कल्चर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसमें फेयरी टेल थीम, रॉयल थीम, राजस्थानी थीम से लेकर फ्लावर थीम तक लोगों को काफी पसंद आ रही है। बुकिंग भी काफी तगड़ी है। लोगों ने साल भर पहले से ही बुकिंग करवा रखी है।सहालग तगड़ी होने से बुकिंग अच्छी चल रही है। कस्टमर्स की कॉल लगातार आ रही है। इस बार काफी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

-विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशनछोटे-बड़े सभी होटल, रिसार्ट, मैरिज लॉन आदि फुल चल रहे हैं। कई कस्टमर्स को वापस तक लौटाना पड़ रहा है क्योंकि बुकिंग ही नहीं हो पा रही है।-रवि तुली, मैरिज लॉन ओनरथीम बेस्ड शादियों का चलन बढ़ रहा है, जिसके लिए बड़ा लॉन चाहिए होता है। लोग पहले से ही बुकिंग करवा चुके हैं। जो लोग लेट हो गए हैं, उनको आउटर तक में बुकिंग मुश्किल से मिल पा रही है।-महेश, मैरिज लॉन ओनर

Posted By: Inextlive