Lucknow News: स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से एक तरफ जहां युवा शक्ति को स्वच्छता से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ होम एंड स्कूल कंपोस्टिंग पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से एक तरफ जहां युवा शक्ति को स्वच्छता से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ होम एंड स्कूल कंपोस्टिंग पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मुहिम में लखनऊ समेत सभी शहरों को जोड़ा जा रहा है।यह है योजनाप्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक घरों और स्कूलों में कंपोस्टिंग का काम शुरू किया जाए। लखनऊ की बात की जाए तो यहां पहले भी कई बार होम कंपोस्टिंग पर फोकस किया गया है, लेकिन जागरूकता न होने की वजह से अभी यह योजना पूरी तरह से इंप्लीमेंट नहीं हो सकी है।यह होता है फायदा
होम कंपोस्टिंग होने से फायदा यह है कि घरों से निकलने वाले वेस्ट की मात्रा को कम किया जा सकेगा साथ ही वेस्ट कंपोस्ट में तब्दील होने के बाद पब्लिक के ही काम आ सकेगा। गोमतीनगर के कुछ एरिया में तो लोग होम कंपोस्टिंग का काम कर रहे हैैं, लेकिन पूरे शहर को अभी कवर किया जाना बाकी है। इसी तरह स्कूल्स को भी इस व्यवस्था से कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे स्कूलों से निकलने वाले वेस्ट को भी खाद में तब्दील किया जा सके। राजधानी में कई स्कूलों ने इस व्यवस्था को एडॉप्ट भी कर लिया है। जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैैं।किचन वेस्ट सबसे उपयुक्तकिचन वेस्ट के माध्यम से आसानी से खाद बनाई जा सकती है। घरों के किचन से निकलने वाले वेस्ट को लोग फेंक देते हैैं, जबकि इसके माध्यम से खाद बनाई जा सकती है। इस वेस्ट में मुख्य रूप से फल, सब्जी इत्यादि के छिलके होते हैैं। निकाय निदेशालय की ओर से अब पब्लिक को यही जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से वे लोग घर में ही खाद बना सकते हैैं और इसके लिए कौन सी प्रक्रिया उन्हें अपनानी होगी। यही जानकारी स्कूलों में भी यंगस्टर्स और टीचर्स को दी जाएगी। इस काम में स्वच्छता समितियों की भी मदद ली जाएगी।

Posted By: Inextlive