LUCKNOW NEWS: यहां तो मार्केट में सिर के ऊपर से गुजरते हैं बिजली के तार
लखनऊ (ब्यूरो)। बिजली के पोल पर तारों का मकडज़ाल हर जगह आसानी से देखने को मिल सकता है। मार्केट एरिया में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। शहर की सबसे प्रमुख मार्केट अमीनाबाद की बात की जाए तो यहां भी आपको बिजली पोल पर तारों का मकडज़ाल नजर आ जाएगा। व्यापारियों की ओर से कई बार समस्या का समाधान किए जाने की मांग भी की जा चुकी है। कई जगह मकडज़ाल समाप्त भी हुए लेकिन अभी कई प्वाइंट्स हैैं, जहां पर तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।
तारों के नीचे से गुजरते हैैं लोग
अमीनाबाद मार्केट की गलियां वैसे भी काफी संकरी हैं। इन गलियों के ऊपर से गुजरते तारों का मकडज़ाल आसानी से देखा जा सकता है। कई बार तो लोग इन तारों से टकराने से बचते हैैं। जरा सी गलती बड़े हादसे का कारण बन सकती हैैं। हवा चलने पर तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती हैैं। तारों से निकलने वाली चिंगारी के कारण व्यापारी दहशत में रहते हैैं।
ये कदम उठाए जाने की जरूरत
व्यापारियों की मांग है कि सबसे पहले तो तारों के मकडज़ाल संबंधी समस्या को समाप्त किया जाए। इसके लिए सिस्टमैटिक तरीके से तारों को बिछाया जाए या फिर तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए। जिससे हमेशा के लिए समस्या समाप्त हो सके। अगर कहीं जर्जर बिजली पोल हैैं तो उन्हें भी शिफ्ट किया जाए।
कुछ समय पहले ही इस एरिया में तारों की शिफ्टिंग का काम किया गया था। कई प्वाइंट्स पर तार भी अंडरग्राउंड किए गए हैं। जो प्वाइंट्स बच गए हैैं, वहां पर तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। जिससे व्यापारियों और मार्केट में आने वाले लोगों को राहत मिल सके। यहां मिली राहत
भूतनाथ मार्केट की बात की जाए तो यहां पर तारों के मकडज़ाल की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है। जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। कई अन्य बाजारों में भी स्थिति पहले से बेहतर हुई है। बिजली विभाग के अधिकारियों को अब नियमित रूप से मानीटरिंग किए जाने की जरूरत है। जिससे दोबारा पोल पर तारों का मकडज़ाल नजर न आए। तारों के मकडज़ाल को तत्काल खत्म किया जाना चाहिए। इससे हादसा होने का खतरा रहता है। कई जगह मकडज़ाल को समाप्त किया गया है। जिन प्वाइंट्स पर अभी समस्या है, उस तरफ ध्यान देना चाहिए।
सुरेश छाबलानी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
बाजार एरिया में तारों को अंडरग्राउंड किया जाना चाहिए। जिससे हादसा होने का खतरा टल सके। कई प्वाइंट्स पर इस दिशा में काम भी हुआ है, अब जो प्वाइंट्स बचे हैैं, वहां जल्द कदम उठाए जाने चाहिए।
अनुज गौतम, महामंत्री नजीराबाद व्यापार मंडल