Lucknow News: बटलर पैलेस झील तो खूबसूरती नजर ही आएगी साथ ही उसके आसपास डेवलप की जाने वाली ग्रीनरी भी आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इसके साथ ही झील के टापू पर बन रहे कैफेटेरिया में बैठकर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ एंज्वॉय भी कर सकेंगे। ये सुविधाएं जल्द लोगों को मुहैया कराने की तैयारी चल रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। बटलर पैलेस झील तो खूबसूरती नजर ही आएगी साथ ही उसके आसपास डेवलप की जाने वाली ग्रीनरी भी आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इसके साथ ही झील के टापू पर बन रहे कैफेटेरिया में बैठकर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ एंज्वॉय भी कर सकेंगे। ये सुविधाएं जल्द लोगों को मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। झील का किया निरीक्षणमंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब व एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को बटलर पैलेस झील का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बटलर पैलेस झील के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए फिनिशिंग कराई जाए साथ ही फ्लावर गार्डन की बॉम्बे फेंसिंग भी कराई जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि फ्लावर गार्डन को बेहद खास बनाया जाए और यहां आकर्षक फूल लगाए जाएं।नाराजगी जाहिर की
बटर झील के टापू पर निर्माणधीन कैफेटेरिया कार्य की धीमी रफ्तार मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि मैन पावर में बढ़ोतरी करते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था अपने कार्य में सुधार करे नहीं तो ब्लैक लिस्ट किए जाने संबंधी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाए ताकि यह समय से पूरा हो सके।यहां भी देखी स्थितिमंडलायुक्त ने बटर पैलेस व बटलर गेट के जीर्णोद्धार के चल रहे निर्माणधीन कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर जीर्णोद्धार के कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बटलर गेट का कार्य पूरा होने के बाद फसाड लाइटिंग संबंधी कार्य कराया जाए। जिससे इसकी वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आ सके।पब्लिक को मिलेंगी सुविधाएंबटलर झील का डेवलपमेंट होने के बाद यह प्लेस भी पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाने लगेगा। यहां पर लाइब्रेरी भी डेवलप की जा रही है, जिससे स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा मिलेगी। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि जल्द से जल्द झील व गेट के डेवलपमेंट का कार्य पूरा कराया जाए, जिसका फायदा पब्लिक को मिल सके। वीसी ने निर्देश दिए हैैं कि सुविधाएं डेवलप किए जाने के बाद पब्लिक फीडबैक पर भी फोकस किया जाए।

Posted By: Inextlive