Lucknow news: लखनऊ यूनिवर्सिटी में वन ईयर पीजी को ग्रीन सिग्नल
लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से भेजे गए एक साल के पीजी कोर्स और मल्टीपल एंट्री अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। 2025-26 से यूनिवर्सिटी एक साल के पीजी कोर्स में एडमिशन लेना शुरू करेगा। इसमें एडमिशन का माध्यम प्रवेश परीक्षा अथवा मेरिट हो सकता है।
अभी दो साल का है पीजीलखनऊ यूनिवर्सिटी की डीन एकेडमिक्स प्रो। गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि अभी दो साल का पीजी कोर्स चल रहा है। एक साल के पीजी कोर्स और स्टूडेंट्स को मल्टीपल एंट्री की सुविधा देने के लिए इसका अध्यादेश तैयार करके राजभवन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र से चार वर्षीय यूजी कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई है। इसमें जो पास होगा, वो एक वर्षीय पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इसके अंतर्गत यदि सीटों से ज्यादा आवेदन आए तो एग्जाम अन्यथा मेरिट से एडमिशन लिए जाएंगे।
मल्टीपल एंट्री को भी मंजूरी
मल्टीपल एंट्री अध्यादेश को भी मंजूरी मिल गई है। प्रो। गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि इस साल सिर्फ सातवें सेमेस्टर वालों को ही एडमिशन दिए गए थे। अब अगले साल से तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में भी दूसरी यूनिवर्सिटी एवं कालेजों के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।
28 तक बढ़ाई समर्थ पोर्टल पर लागिन डेट
डा। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने समर्थ पोर्टल पर लागिन को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुए इसकी डेट 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो। राजीव कुमार ने इसकी सूचना जारी की है। दरअसल, एकेटीयू से संबद्ध कालेजों के स्टूडेंट्स को 24 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल पर लागिन करना था, लेकिन इसको लेकर दिक्कतें आ रहीं हैं। उन्होंने अपने कालेज में इस समस्या से अवगत कराया। कालेजों ने एकेटीयू से डेट बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसके बाद 28 अक्टूबर तक डेट बढ़ाई गई है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित डेट तक समर्थ पोर्टल पर लागिन करना अनिवार्य है। अन्यथा परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।
5 नवंबर तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फार्म
नेशनल पीजी कालेज ने यूजी व पीजी कोर्सों के परीक्षा फार्म भरने की डेट 5 नवंबर तक बढ़ा दी है। अभी तक 24 अक्टूबर तक समय दिया गया था। प्रिंसिपल प्रो। देवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://द्ग3ड्डद्व.ठ्ठश्चद्दष्.द्बठ्ठ के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी। स्टूडेंट्स बढ़ी हुई डेट तक बिना लेट फीस के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। बैक पेपर और छूट प्राप्त परीक्षा फार्म संबंधित संकाय काउंटरों पर केवल आफलाइन जमा किए जाएंगे।