Lucknow news: एकेटीयू से संबद्ध कालेजों में अभी खाली हैं कई सीटें। अब इन सीटों को भरने के लिए विशेष काउंसिलिंग शुरू की गई है। काउंसिङ्क्षलग जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही होगी। इसके तहत बीटेक बीटेक बायोटेक्नोलाजी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिए जाएंगे।

लखनऊ (ब्यूरो)। डा। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध सरकारी और सरकारी स्ववित्त पोषित संस्थानों में अब भी सीटें रिक्त हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए विशेष काउंसिङ्क्षलग शुरू की गई है। काउंसिलिंग जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही होगी। इसके तहत बीटेक, बीटेक बायोटेक्नोलाजी, एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिए जाएंगे।

16 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन
इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 16 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अभ्यर्थी 18 अक्टूबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करेंगे। फिजिकल रिपोर्टिंग में ही स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) पीजी के तहत एमबीए, एमसीए, एमसीए लेटरल कोर्स में भी खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 16 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 22 अक्टूबर को फिजिकल रिपोर्टिंग और सीट आवंटन किए जाएंगे। इच्छुक स्टूडेंट्स रिक्त सीटों का विवरण यूपीटीएसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

नहीं शुरू हो सका बीटेक कार्स
एकेटीयू कैंपस में बीटेक के चार प्रोग्राम शुरू करने के लिए अनुमति मिली है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सेंटर फार एडवांस्ड स्टडीज में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एआई-मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल एंड मैकाट्रानिक्स इंजीनियरिंग कोर्स कैंपस में ही शुरू किस जाएंगे। इन सभी कोर्स में 180 सीटों पर स्टूडेंट्स के एडमिशन लिए जाने हैं। एकेटीयू के वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बताया कि इस सत्र से कुछ नए प्रोग्राम शुरू किए जा सकते हैं। इसके लिए तैयारी चल रही है। कैंपस में संचालित बीटेक प्रोग्राम में सिलेबस कालेजों के सिलेबस से अलग होगा। स्टूडेंट्स क एग्जाम भी अलग से कराए जाएंगे।

Posted By: Inextlive