LUCKNOW NEWS: अमेरिकन फेडरेल रिजर्व बैैंक की ओर से बार बार ब्याज की दरों में किए जा रहे बदलाव और शेयर बाजार के डाउन जाने की संभावना के चलते इसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिल रहा है।

लखनऊ (ब्यूरो)। अभी तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड के दाम करीब 72 हजार तक पहुंच गए हैैं। वहीं दूसरी तरफ सिल्वर के दामों में भी खासी उछाल देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर सराफा मार्केट के कारोबार पर देखने को मिल रहा है। गोल्ड की बढ़ती कीमतों के कारण छोटे खरीदार बैकफुट पर आ गए हैैं, जबकि बड़े इंवेस्टर्स ही गोल्ड परचेज कर रहे हैैं।

72 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड
गोल्ड के रेट करीब 72 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैैं। अगले एक से दो माह की बात की जाए तो 72 हजार का आंकड़ा 80 हजार के पार जा सकता है। वहीं सिल्वर की बात की जाए तो अभी रेट करीब 79 हजार प्रति किलो के आसपास चल रही है। आने वाले एक से दो महीने में इसके रेट भी 90 हजार प्रति किलो के आसपास पहुंच सकते हैैं।

कारोबार में गिरावट
सराफा मार्केट में प्रतिदिन कारोबार करीब 25 करोड़ के आसपास होता है। जबसे गोल्ड के रेट में पंख लगे हैैं, तबसे कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिल रही है। सराफा कारोबारियों की माने तो 25 करोड़ का कारोबार घटकर प्रतिदिन के हिसाब से 8 से 10 करोड़ ही रह गया है।

जिनकी मजबूरी, वही खरीद रहे
सराफा कारोबारियों की माने तो जिन लोगों की मजबूरी है, वहीं लोग गोल्ड या सिल्वर खरीद रहे हैैं। वहीं बड़े इंवेस्टर्स भी गोल्ड परचेज करते हुए नजर आ रहे हैैं। हालांकि जो रेगुलर कस्टमर हैैं, उन्होंने फिलहाल मार्केट से दूरी बना रखी है।

23 दिन में पांच हजार बढ़े
23 दिन के अंदर गोल्ड के रेट में पांच हजार प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए हैैं। नौ मार्च की बात की जाए तो गोल्ड के रेट 67200 प्रति दस ग्राम के आसपास थे, वहीं एक अप्रैल तक ये रेट 71800 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैैं। वहीं सिल्वर के रेट 75 हजार प्रति किलो थे, जो अब 79 हजार के आसपास पहुंच चुके हैैं।

10 दिन में गोल्ड के रेट
डेट रेट (प्रति 10 ग्राम)
23 मार्च 67,870
24 मार्च 67,870
25 मार्च 67,874
26 मार्च 67,873
27 मार्च 68,394
28 मार्च 69,095
29 मार्च 70,102
30 मार्च 69,800
31 मार्च 69,800
01 अप्रैल 71, 800

बोले व्यापारी
इस समय गोल्ड के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में रेट में और भी अधिक उछाल देखने को मिल सकती है। सिल्वर के रेट में भी और उछाल देखने को मिल सकती है।
कैलाश चंद्र जैन, अध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन

आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट 80 हजार प्रति 10 ग्राम या उससे अधिक के आंकड़े तक पहुंच सकते हैैं। गोल्ड के बढ़ते रेट के कारण कारोबार पर भी निगेटिव असर देखने को मिल रहा है।
आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन

Posted By: Inextlive