Lucknow News: सैरपुर के ड्रिप इन होटल में लखीमपुर खीरी के युवक मनोज कुमार सोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने इसका खुलासा किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। क्रिमिनल्स का कोई चेहरा नहीं होता है। मेल हो या फीमेल, अपराध करने में कोई कम नहीं है। राजधानी में दोस्ती, प्यार और धोखा के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें हर बार प्रेमी ही नहीं बल्कि प्रेमिका भी विलेन साबित हुई। इसका हालिया उदाहरण है सैरपुर के ड्रिप इन होटल में हुआ कांड, जहां लखीमपुर खीरी के युवक मनोज कुमार सोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने इसका खुलासा किया। परिवार खोया, जेल गए, ब्लैकमेलिंग चलती रही


सीतापुर में ज्वैलरी शॉप चलाने वाले मनोज अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में ऐसे फंसे कि अपना परिवार पत्नी, बच्चे सब कुछ खो दिया। यहां तक कि चार महीने पहले उसकी गर्लफ्रेेंड ने रेप का आरोप लगाकर उसे जेल भी भिजवा दिया। इसके बाद भी उसकी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई। 9 लाख रुपये हड़पने के बाद सिलसिला थमा नहीं रहा था। सबकुछ बर्बाद होने के बाद मनोज ने अपनी जान ले ली।राजधानी में चल रहा ब्लैकमेलिंग का खेल

राजधानी में युवकों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का खेल नया नहीं है। इसके चलते कई युवक अपनी जान तक दे चुके हैं। हाल ही में एक नया खेल सामने आया है। हजरतगंज के एक फेमस रेस्टोरेंट के आस-पास यह खेल चलता है। नाम न छापने की शर्त पर ब्लैकमेलर गर्ल्स के शिकार हुए एक युवक ने बताया कि डेटिंग एप के जरिए पहले एक लड़की ने उससे दोस्ती की फिर डेट करने के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया। रेस्टोरेंट में हजारों रुपये खर्च कराए और फिर मजबूरी बताकर पैसे ऐंठे। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। बाद में युवक को अपना मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ा था।केस एक5 फरवरी 2023बिजनौर के शिवगुलाम खेड़ा निवासी दिलीप (29) ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसकी जेब से एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। 6 दिन पहले दिलीप की सगाई हुई थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि एक लड़की और उसकी तीन सहेलियों गैंग बनाकर उसे डरा धमकाकर पैसे ऐंठ रही थीं। उसने लिखा था कि वृंदावन सेक्टर 7 में रहने वाली लड़की मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रही है। शादी न करने पर धमकी भी दी। अगर शादी करोगे तो रेप केस में फंसा देंगे। उसकी सहेलियां हमसे पैसे भी लेती आ रही हैं। हमको धमकी देती थी, इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं। हमसे इन लोगों ने काफी पैसे भी मांगे थे।केस दो28 मार्च 2021

प्राइवेट जॉब काम करने वाले एक युवक के पास 21 मार्च को आरती नाम की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसके बाद दोनों चैंटिंग करने लगे। युवती ने आधी रात को वीडियो कॉल की। उसने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील बातें करने लगी। फिर स्क्रीनशॉट भेजकर वह युवक को ब्लैकमेल कर धमकी देते हुए 10 लाख की डिमांड करने लगी। उसने युवक को धमकी दी कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो वह स्क्रीनशॉट उसके फेसबुक फ्रेंड्स और परिवार वालों को भेजेगी। हिम्मत करके युवक ने डीसीपी से शिकायत की। केस तीन13 अक्टूबर 2022विभूतिखंड के वास्तुखंड 2 स्थित कठौता झील के पास रहने वाले नसीर मंसूर (30) लखनऊ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था। घर से कोर्ट जाने के लिए बाइक नंबर यूपी 32 एलके 7192 से निकला। उसने गोमतीनगर स्थित रिवरफ्रंट पुल पर रोड किनारे बाइक लगाई। नसीर मोबाइल में कुछ देखते रहे इसके बाद उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने अनुसार उसे कोई लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह परेशान था।केस चार30 जुलाई 2019
गाजीपुर के द्वारिकापुरी निवासी झल्लर सिंह के बेटे अभिषेक सिंह (19) ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर कर ली। पिता का आरोप था कि उनके बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड काफी परेशान करती थी, जिसकी वजह से अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपों के आधार पर मिली तहरीर पर लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की थी।केस पांच12 जनवरी 2016हसनगंज इलाके में युवती सुबह से रात तक सड़कों पर पैदल घूमती थी। बाइक या कार सवार युवकों को देख पहले उनसे लिफ्ट मांगती थी। इसके बाद बातों में फंसाकर उन्हें होटल ले जाती थी। इसके बाद युवक को रेप के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देकर रुपए लूट लेती है। युवक होटल जाने को तैयार नहीं होते तो उन्हें रास्ते में ही डराती-धमकाती। शोर मचाकर छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लेती है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवती 200 से ज्यादा लोग को ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुकी है। हसनगंज पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती को पकड़ा था, लेकिन थाने से जमानत देकर छोड़ दिया था।

Posted By: Inextlive